अपराध और नशापान पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत कांडी पुलिस, Kandi

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
 अपराध और नशापान पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयासरत कांडी पुलिस,चुनावी माहौल को लेकर काफी ज्यादा सख्ती बरती दिखाई दे रही है। नशेबाज और नशेड़ियों के साथ साथ नशे वाले पदार्थ के विक्रेताओं पर कड़ी नजर बनाए हुए है। बताते चलें की पुलिस को सूचना मिलती है की कांडी थाना क्षेत्र सोनतटीय गांव सुंडीपूर गांव में एक व्यक्ति द्वारा गांजा नशा का अवैध कारोबार तो किया ही जाता है। लेकिन इधर उसके पास एक बड़ी खेप है जिसे वो बिक्री करने के फ़िराक में है, गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस उसके घर पहुंचती है तो सूचना सही प्रतीत होती है और वहां से लगभग 1910 ग्राम गांजा बरामद की गई तथा थाना दूसरे कार्यवाई में थाना क्षेत्र के सेमौरा निवासी प्रदीप कुमार वर्मा उम्र करीब 48 वर्ष पिता राधेश्याम वर्मा को कांडी थाना कांड संख्या 34/24 दिनांक 04 -04-2024 धारा 272/273/290 आईपीसी तथा 47 (A) उत्पाद अधिनियम के प्राथमिक  अभियुक्त प्रदीप कुमार वर्मा उम्र करीब 48 वर्ष पिता राधेश्याम वर्मा सेमौरा के पास से 25 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद करते हुए थाना कांडी कांड संख्या 35/24 दिनांक 4/4/2024 धारा 20(ii)b/21(ii)/22( ii) एनडीपीएस एक्ट के प्राथमिक की अभियुक्त कामेश्वर राम उम्र 63 वर्ष पिता स्वर्गीय जगदीश राम ग्राम सुंडीपुर थाना कांडी को उचित मार्गरक्षण में न्यायालय में उपस्थित करने हेतु भेज दिया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa