साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा/कांडी: कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियारी पंचायत के सोनपुरा गांव में शुक्रवार की शाम कई घरों में लगी अचानक आग से लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सोनपुर गांव निवासी विजय राम व राम पवन राम दोनो पिता महेशी राम, कमलेश राम व प्रेम राम दोनों पिता मंदीप राम तथा धनंजय राम व संजय राम दोनों पिता राम गहन राम का घर तथा घर में रखें आभूषण, बिस्तर, तथा अनाज सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कांडी सीओ मोहम्मद आफताब आलम ने वस्तु स्थिति की जायजा लेते हुए संबंधित राजस्व कर्मचारी दीपक यादव को मामले की तहकीकात कर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। सीओ को के निर्देश पर राजस्व कर्मचारी दीपक कुमार यादव ने पीड़ित परिवार से मिलकर मौके का जायजा लिया व सीओ को रिपोर्ट सौंपने की बात कहा इधर आगलगी की जानकारी मिलते ही पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे कांडी उत्तरी क्षेत्र के जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए कांडी सीओ से उचित मुआवजे की मांग की है।