बीडीओ मोहम्मद आफताब आलम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक Kandi

बीडीओ मोहम्मद आफताब आलम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ की बैठक 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ मोहम्मद आफताब आलम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक की।आगामी लोकसभा चुनाव की सफलता को लेकर बैठक किया गया।बैठक में सभी बूथों व क्लस्टर पर उपलब्ध आवश्यक जरूरतों की जानकारी लिया गया।बीडीओ ने सभी नियुक्त सेक्टर पदाधिकारियों से क्लस्टर पर उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं जैसे कमरों की संख्या,बिजली, पानी,शौचालय आदि की समीक्षा किया गया।सेक्टर व मतदान केन्द्रवार तैयार रूटचार्ट का भौतिक सत्यापन कराते हुए संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों से हस्ताक्षरित रूटचार्ट का प्रतिवेदन लिया गया।
साथ ही मतदान दलो ,सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों,पुलिस बल के संख्या का भी प्रतिवेदन प्राप्त किया गया।बीडीओ ने क्लस्टर पर उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधा लाईट, जेनरेटर,टेंट,बिछावन,भोजन की व्यवस्था, क्लस्टर से टैग रसोईयों ,समूहों का नाम व मोबाइल नम्बर से जुड़ी प्रतिवेदन मांगा गया।साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाये जा रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का भी समीक्षा किया गया।

मौके पर कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम, हरिहरपुर ओपी प्रभारी रजनी रंजन, बीपीआरओ शाहिद अंसारी, सेक्टर पदाधिकारी सुदर्शन राम, मुकेश कुमार, संजीव ठाकुर, दीपक कुमार, नीतीश कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa