लगातार हो रही घटनाओं को लेकर गरदाहा प्लस टू उवि में सीसीटीवी लगाए जाने का निर्णय Kandi

लगातार हो रही घटनाओं को लेकर गरदाहा प्लस टू उवि में सीसीटीवी लगाए जाने का निर्णय
स्कूल की एसएमडीसी की विशेष बैठक का आयोजन, कई प्रस्ताव पारित

फोटो : बैठक में शामिल लोग। 

साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : गरदाहा हाईस्कूल में प्रबंधन समिति की विशेष बैठक बुलाई गई। इस दौरान कई प्रस्ताव पारित किए गए। राजकीयकृत महंत श्री राम चंद्र पुरी उच्च विद्यालय गरदाहा में विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। समिति की अध्यक्ष जहांआरा ने बैठक की अध्यक्षता की। इस मौके पर विद्यालय के संस्थापक सचिव महंत महानंद पुरी भी उपस्थित थे। सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यदीप पाल ने इस स्कूल को प्लस टू उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त हो जाने की जानकारी दी। साथ ही कहा कि 2024 -25 सत्र में ही 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों के नामांकन का निर्देश भी प्राप्त हुआ है। इस घोषणा का सबों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। एचएम ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय को असामाजिक तत्वों के द्वारा बार बार क्षति पहुंचाई जा रही है। हाल में शिक्षक सदन का ताला काटकर व एक खिड़की तथा दीवार तोड़कर बायोमेट्रिक मशीन, बहुत सी खेल सामग्री आदि की चोरी कर ली गई। दो बार रनिंग वाटर का पाइप सहित पूरा सेट अप तोड़कर बर्बाद कर दिया गया। तीन बार भवन की दीवार तोड़ कर अपराधियों ने अंदर प्रवेश किया। कई तालों को काट डाला गया। वर्ष 2018 व 19 में आईसीटी लैब में से कई कंप्यूटर व उसके उपकरणों की चोरी कर ली गई। सभी घटनाओं को लेकर थाना में आवेदन दिया गया है। ऐसी घटनाओं को गंभीर बताते हुए इनकी रोकथाम पर गहन विचार विमर्श किया गया। इसके लिए विद्यालय में कई जगह क्लोज सर्किट कैमरा लगाए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया। एचएम सूर्यदीप पाल ने कहा कि पुराने व जर्जर भवन की हालत खतरनाक हो गई है। जो कभी भी ध्वस्त हो सकता है। इसमें मना करने के बाद भी बच्चे चले जाते हैं। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसकी सूचना दिए जाने पर विभाग के तकनीकी पदाधिकारियों ने मौके पर आकर जांच की थी। इसके बाद भवन निर्माण प्रमंडल के एक्जीक्यूटिव इंजीनियर ने इसे कंडम घोषित कर दिया है। जिसे तोड़कर हटाया जाना जरूरी है। सभी सदस्यों ने इसका समर्थन करते हुए हटाया जाना जरूरी बताया। एचएम ने कहा अगले वर्ष बोर्ड परीक्षा का सेंटर बनाए जाने के अनुरूप कैंपस को तैयार करना है। संस्थापक सचिव महंत महानंद पुरी ने विद्युत विभाग से संपर्क कर स्कूल के लिए एक अलग ट्रांसफार्मर लगाए जाने की जरूरत बताई। इसके लिए प्रयास किए जाने का निर्देश दिया। पूर्ववर्ती छात्र सह पत्रकार प्रियरंजन सिन्हा ने कहा कि क्षेत्र के तमाम लोगों व अभिभावकों की बैठक बुलाई जाए। जिसमें विद्यालय की सुरक्षा व पोषक क्षेत्र के 4 हाईस्कूलों  से मैट्रिक उत्तीर्ण छात्र छात्राओं का इस स्कूल की इंटर कक्षा में नामांकन का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष जहांआरा, उपाध्यक्ष संजय यादव, संयोजिका लालो देवी, वार्ड सदस्य गुड्डी देवी, सदस्य जीतेंद्र कुमार गुप्ता, अखिलेश राम, राम सुंदर राम, गुड्डू राम, सलमा बीबी, इस्लाम अंसारी, कांति देवी, गीता देवी व उषा देवी, कांडी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद प्रसाद, खुटहेरिया पंचायत के उप मुखिया आतिश कुमार सिंह, शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया जयकिशुन राम, शिक्षक मोहम्मद अहमद, नंदलाल चौधरी, विनोद कुमार, राज कुमार पाल, मिसबाहुल हसन अंसारी, लालजी यादव, मोहम्मद असलम अंसारी, अजयकांत, अजय भाई, लिपिक जय प्रकाश व आदेश पाल आनंद प्रकाश तिवारी उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa