स्वस्थ जीवन शैली खुशहाल जीवन का आधार : डा. एमपी गुप्ता Garhwa

स्वस्थ जीवन शैली खुशहाल जीवन का आधार : डा. एमपी गुप्ता
स्वास्थ्य कैंप लगाकर रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया जागरूक
गढ़वा । विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के द्वारा चौधराना बाजार में रविवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस दौरान ब्लड प्रेशर, शुगर सहित अन्य बीमारियों के कुल 137 मरीजों की जांच की गई ।
     उक्त अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष मुरली प्रसाद गुप्ता ने कहा कि हमारे जीवन में स्वस्थ जीवन शैली का बहुत बड़ा महत्व है । नियमित व्यायाम, स्वस्थ भोजन और नशा से परहेज कर हम अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं । विश्व स्वास्थ्य दिवस विभिन्न स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने का महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करता है । साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना दिवस के रूप में भी हम इसे मानते हैं ।
     सचिव डॉक्टर जेपी सिंह ने कहा कि मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष वर्ल्ड हेल्थ डे मनाया जा रहा है । पहले के जमाने में डायरिया, मलेरिया सहित विभिन्न संक्रामक बीमारियां फैल जाती थी, उसकी रोकथाम की प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाता था । वर्तमान में हम बीमारी की चपेट में ना आएं और सुरक्षित रहे । इसके प्रति जागरूकता के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ।
    उपाध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी स्वास्थ्य के प्रति हमे जागरुक रहा है । रेड क्रॉस सोसाइटी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर कर रहा है ।इस वर्ष मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार के तर्ज पर हम सभी लोगों को जागरूक किया जा रहा है । भाग दौड़ की जिंदगी में कुछ समय शरीर के लिए निकल कर योग, प्राणायाम करें । स्वस्थ शरीर से व्यक्ति, परिवार समाज और देश का विकास होगा ।
     डॉक्टर पतंजलि केसरी ने कहा कि आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी की ओर से लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है । अपनी स्वास्थ्य जांच करने आए लोगों को जांच के बाद उन्हें पता चल रहा है कि उनका शुगर अथवा ब्लड प्रेशर अधिक है । समय - समय पर लोगों को अपना बीपी, शुगर जांच कराते रहना चाहिए । बीपी और शुगर सहित अन्य मरीजों को खान-पान से संबंधित जानकारी और क्या परहेज करना है इसकी भी जानकारी दी जा रही है । बीमारी ना हो इसके लिए भी रेड क्रॉस सोसाइटी लोगों को जागरुक कर रहा है । उन्होंने सुबह में टहलने,  योग, प्राणायाम  से होने वाले लाभ और जंक फूड से होने वाले हानि की भी जानकारी दी ।
     मौके पर सह सचिव नंद कुमार गुप्ता,विजय केसरी, मनोज केसरी,कमलेश गुप्ता पिंटू बाबू, उमेश सहाय,रविंद्र जायसवाल, संतोष केसरी, विवेक सिंहा, डॉक्टर आदित्य प्रकाश ,डॉक्टर अर्जुन विश्वकर्मा, रामनारायण प्रसाद,राजमणि प्रसाद,  डॉक्टर विजय जी, रामनिवास प्रसाद, अनिमेष कुमार, रत्नेश,जावेद, अजय जी, चंदन प्रजापति सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa