उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत की गयी बैठक Garhwa

लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने एवं अपने मतों का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से लगातार जिला स्तर, प्रखंड स्तर एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में कार्यक्रम को और प्रभावी तरीके से करने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा समाहरणालय के सभाकक्ष में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ईवीएम एवं वीवीपीएटी जागरूकता, नैतिक मतदान आदि से संबंधित सभी कैंपस ब्रांड एंबेसेडर के साथ बैठक की गई। विद्यालय, महाविद्यालय, स्काउट एंड गाईड, स्पोर्ट्स, JSLPS, NGO, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन आदि के कैंपस ब्रांड अम्बेसडर के साथ बैठक कर आमजनों से वोटिंग अवश्य करने की अपील की गई। मतदान प्रतिशतता में वृद्धि करने को लेकर जागरूकता अभियान यथा- नुक्कड़-नाटक, गीत -संगीत, स्लोगन, जागरूकता रथ, रंगोली, मेहंदी, रैली, बैठक आदि के माध्यम से लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरूक करने की बात कही गई। बैठक के दौरान, नए वोटर्स को जोड़ने एंव वोटर कार्ड में आवश्यक सुधार हेतु विभिन्न वोटर हेल्पलाइन ऐप्प के बारे में बताया गया। साथ ही C-VISIL APP, SAKSHAM APP, VOTER HELPLINE APP, NVSP PORTAL आदि के बारे में जानकारी दी गई। नैतिक मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाने की बात कही गई। उपायुक्त श्री जमुआर द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवश्य करने की बात कही गई। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे द्वारा बैठक में उपस्थित सभी ब्रांड एंबेसडर को यह सुनिश्चित कराया गया कि यदि जागरूकता कार्यक्रम करने में किसी क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टि से अथवा विधि व्यवस्था संबधी किसी प्रकार  की समस्या आती हो, तो विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ जिले का पुलिस प्रशासन आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है। नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा मतदान प्रतिशतता में कमी रह जाने का भी कुछ कारण बताया गया। उन्होंने कहा कि माइग्रेशन, मतदान प्रक्रिया में रुचि नहीं लेना, जागरूकता की कमी आदि कारण हो सकते हैं। अतः ऐसे मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने एवं अपने मतों का प्रयोग अवश्य करने को लेकर उपस्थित ब्रांड एंबेसेडर से अपील की गई।
_उक्त मौके पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी प्रमेश कुशवाहा समेत स्वीप कोषांग के अन्य पदाधिकारी/कर्मी, जिले के विभिन्न सरकारी/गैर-सरकारी संस्थाओं के कैंपस ब्रांड एंबेसडर आदि उपस्थित थें।

● अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान!!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa