डंडई से बिंदु कुमार कि रिर्पोट
डंडई में दूसरी शादी किया एक पति ने पहली पत्नी को किया निर्मम पिटाई,मामला पहुंचा थाना
डंडई थाना क्षेत्र के जरही गांव में पहली पत्नी से बेटा पैदा नहीं होने पर दूसरी शादी किया एक पति ने पहली पत्नी को साथ रखने से इनकार करते हुए जमकर पीटाई कर दिया। जिससे महिला बुरी तरह से घायल हो गई। उसकी पिटाई की निशान शरीर के पीठ पर पाया गया है। हालांकि इलाज के बाद महिला की स्थिति ठीक बताई जा रही है। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में आवेदन देकर की है और हो रहे जुल्म व अत्याचार से मुक्ति दिलाने की गुहार लगाई है।शिकायत करने थाना पहुंची पीड़ित महिला खुश्बून बीवी ने बताया कि शाम के समय मुझे घर में रखने से इनकार कर दिए। जिस पर दोनों तरफ से बाता बाती हो रही थी। तभी वह मुझे निर्मम पिटाई कर दिये और इलाज तक नहीं कराये।किसी तरह दर्द से काराहते हुए रात बिताई जब मैं सुबह इलाज कराने की बात बोली तो वे चैन से नहीं जीने देने की बात बोलते हुए फिर से सुबह में मारपीट किये। बदन पर पिटाई के निशान भी हैं। साथ ही बताया कि मेरी शादी जरही गाँव निवासी उताऊरहमान अंसारी के पुत्र एजाज अंसारी से 2013 ईस्वी में हुई थी। वर्षों तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा और मुझे लड़कियां ही पैदा होते गई। तीन लड़कियां होने के बाद से मेरे पति मुझे अलग व्यवहार करना शुरू कर दिए। बात-बात में मेरी पिटाई हुई । मैं सहकर परिवार के बीच रह रही । तीन लड़कियां पैदा लेने से वे बराबर झगड़ा झंझट करते हुए मारपीट कर कर रहे हैं मेरे पति मुझे चैन से जीने नहीं देने की धमकी देते हुए मारपीट करते आ रहे हैं जिससे मैं काफी भयभीत हूँ। मुझे डर है कि कहीं मेरी हत्या ना कर दें। उसने बताया कि कुछ महीना पहले मेरे पति दूसरी भी शादी कर लिया और बोलता है कि तुमने सिर्फ लड़कियां ही पैदा की हो। इसलिए तुम अपने बाप से दो लाख रुपए मांग कर लाओ तब तो ठीक है नहीं तो घर में चैन से नहीं रह पाओगी। वहीं पीड़ित महिला के मायके के परिजनों ने बताया कि जब से मेरा दामाद दूसरी शादी किया है तब से मेरी बेटी पर अत्याचार कर रहा है। बार-बार पीट रहा है और बेटियां पैदा करने के एवज में पैसों की मांग करता है। बेटी को ठीक से नहीं रख रहे हैं। जिसको लेकर गांव घर में कई बार पंचायती और समझौता भी हुआ है आज के घटना के पूर्व एक बार तत्कालीन थाना प्रभारी के द्वारा समझौता किया था फिर भी मेरा दामाद बेटी को प्रताड़ित करने से बाज नहीं आ रहा हैं । पति सास ससुर और भसुर सब बोलते हैं कि कहीं भी घर में हुई मारपीट का शिकायत मत करना नहीं तो जान से मार देंगे। महिला ने रोते हुए अपनी दर्द बयां करते हुए बताया कि मैं मजबूर होकर थाने में शिकायत करने आई हूं।
मामले में थाना प्रभारी जनार्दन राउत ने बताया कि पीड़िता की तरफ से आवेदन मिला है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।