आज़ दिनांक 25.04.2024 दिन गुरुवार को जन सभागी केंद्र के तत्वधान में गढ़वा जिला के डंडई प्रखंड के अंतर्गत लवाही कला पंचायत के ग्राम लावही खुर्द में पशुओं के सुरक्षा एवं उनका संरक्षण के लिए टीकाकरण एवं कृमि मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर विद्यासागर सिंह एवं अवर प्रमंडल पदाधिकारी डॉक्टर मनोहर मुख्य रूप से उपस्थित हुए। शिविर में डॉक्टर विद्यासागर सिंह ने कहा कि पशुपालन करने वाले किसानों को पशुओं पर विशेष ध्यान रखना चाहिए इसीलिए की जीवन जीने के लिए हर इंसान को पशुओं के साथ बाल बच्चा के तरह संबंध होता है। उनके द्वारा 500 बकरियों को PPR टीकाकरण किया गया उनके साथ पशुओं में FMD के साथ गर्भ जांच किया गया।
डॉ मनोहर ने कहा कि गांव-गांव में जन सहभगी केंद्र द्वारा जल संरक्षण के साथ-साथ सभी पांच ज पर जैसे जल, जंगल, जमीन, जानवर, जन, पर बेहतर तरीका से काम किया जा रहा है।
आप सभी ग्रामीण से आग्रह करते हैं कि पशुपालन से जुड़कर विभाग द्वारा मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठावे । इस कार्यक्रम के अंतर्गत 498 बकरियों के PPR का टीकाकरण दिया गया साथ ही साथ पशुओं का समुचित इलाज किया गया।
इस अवसर पर मंगरदाहा जलछाजन परियोजना के WDT अभियंता दीपक कुमार ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से डंडई प्रखंड के सात गांवों में जलछाजन कार्यक्रम किया जा रहा है जिसके अंतर्गत ग्रामीण के सहयोग से जल संरक्षण का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से डंडई प्रखंड के प्रमुख श्री घुरबीगन बैठा अध्यक्ष तारा देवी सचिव रामप्यारी राम एवं दिनेश कुमार रवि के साथ-साथ सैकड़ो महिला पुरुष अपने पशुओं के साथ शामिल हुवे ।