अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जिला गढ़वा के तत्वाधान में रविवार को एक कार्यकारिणी बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष रविंद्र प्रसाद जायसवाल की अध्यक्षता में हुई जिसमें गढ़वा जिला के सारे वैश्य समाज के अध्यक्ष उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनवमी शुभ अवसर अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया गया है मंगला जुलुस के दिन संध्या कालीन समय 6:00 बजे शाम से रात्रि 10:00 बजे तक रामनवमी कमेटी जनरल के प्रांगण में रंका मोड संकट मोचन मंदिर के समीप उत्तर प्रदेश से आए हुए विद्वानों द्वारा महाआरती आयोजन की जाएगी। सभी सनातनियों से आग्रह एवं निवेदन है कि वह इस पुण्य कार्य में भाग लेकर पुण्य के भागी बने।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला महामंत्री उमेश कश्यप, संतोष केसरी, राम बहादुर शाह, दौलत सोनी, मनीष कमलापुरी, मनीष गुप्ता, अजय लाल, शंभू प्रसाद संजय चौरसिया सुरेंद्र प्रसाद मद्धेशिया संतोष संतोष कश्यप देवेंद्र देवेंद्र गुप्ता उमेश अग्रवाल आकाश केसरी विशाल कुमार संजय काँयकर राकेश शंकर गुप्ता आदि लोग उपस्थित है।