लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों से जुड़े विषय पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को दी जानकारी।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के निमित्त कार्मिक कोषांग, गढ़वा के द्वारा रिजर्व सहित कुल 1148 पीठासीन पदाधिकारी तथा 1148 P1, P2 & P3 को नियुक्त कर उनका ऑनलाईन डेटाबेस तैयार करते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र हस्तगत करा दिया गया है। उक्त सभी नियुक्त मतदान कर्मियों एवं सेक्टर ऑफिसर्स का प्रशिक्षण कोषांग, गढ़वा में उपलब्ध कुशल प्रशिक्षकों के द्वारा प्रथम चरण का प्रशिक्षण दिनांक 27.03.2024 से 02.04.2024 तक पूर्ण करा लिया गया है तथा द्वितीय चरण के प्रशिक्षण प्रारंभ होने की संभावित तिथि 03.05.2024 है। स्वीप कार्यक्रम के तहत् स्वीप कोषांग, गढ़वा द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त सतत् रूप से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले में अवस्थित महाविद्यालयों एवं अन्य उच्च शैक्षणिक संस्थानों में कुल 12 ELC Young Voter के माध्यम से तथा कार्यालयों, बैंकों आदि में कुल 48 VAF (Voter Awareness Forum) का गठन कर विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। स्वीप के तहत् मतदाता जागरूकता-सह-नैतिक मतदान संबंधी अभियान प्रखण्ड / पंचायत / ग्राम स्तर पर चलाया जा रहा है। जिले में निर्वाचन के दौरान उपयोग में लाए जाने वाले वाहनों का आकलन वाहन कोषांग, गढ़वा के द्वारा कर लिया गया है, जिसके तहत् जिले में कुल 535 छोटे-बड़े वाहनों की आवश्यकता है, जिसके विरूद्ध गढ़वा जिले में 426 वाहन उपलब्ध हैं और शेष 109 छोटे-बडे वाहनों की कमी है। वाहन कोषांग, गढ़वा के द्वारा उक्त वाहनों की उपलब्धता से संबंधित विभिन्न अग्रेतर कार्रवाई / प्रयास किया जा रहा है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त ने जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अबकी बार 80 पार के नारे के तहत जिले में 80% से अधिक मतदान सुनिश्चित करना हमारा प्रयास है, उन्होंने मीडिया के माध्यम से आमजनों से अपील किया कि 13 मई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे के बीच मतदान के दिन लोग अपने घरों से बाहर निकल कर, मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें। मतदान केंद्रों पर मतदान के दिन की जाने वाली व्यवस्थाओं, ए एम एफ सुविधाओं एवं वालंटियर की प्रतिनियुक्ति को लेकर भी उपायुक्त ने जानकारी दिया, उन्होंने बताया कि एनएसएस/ एनसीसी समेत अन्य के तहत वालंटियर के रूप में मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर इनकी प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो 85 प्लस के वृद्धि मतदाताओं, दिव्यांग मतदाताओं समेत अन्य को मतदान केंद्रों पर मतदान दिलाने हेतु सहयोग करेंगे। ऐसे मतदाताओं के लिए वाहन, व्हील चेयर की व्यवस्था को लेकर भी उपायुक्त द्वारा जानकारी दिया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि 16 मार्च को आदर्श अंचार सहिता लागू होने के पश्चात विभिन्न चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान अब तक लगभग 11 लाख रुपये से अधिक के कैश जप्त किए गए है। 1627 लीटर देशी शराब, 35.5 लीटर विदेशी शराब एवं 140 लीटर बियर जप्त किया गया है। 7675 लीटर देशी शराब बनाने की सामग्री जप्त की गई है। 13 अवैध हथियार एवं 49 गोली जप्त किए गए है, 73 की गिरफ्तारी हुए, एंडब्लूएस के तहत 250 एवं सीसीए के तहत 8 लोगों पर कार्रवाई की गई है। एमसीसी के तहत अब तक 3 मामले दर्ज हुए है। आर्म्स एक्ट के तहत 703 लाइसेंस आर्म्स जमा कराने थे, जिनमें अब कुल 71 आर्म्स जमा करना शेष है, इनमें 21 आर्म्स धारी जो वर्तमान में अन्य जिलो में पदस्थापित है उन्हें संबंधित जिला में आर्म्स जमा करने हेतु संबंधित जिला के जिला अधिकारी को पत्राचार किया गया है। वहीं 50 आर्म्स धारियों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। पांच इंटर स्टेट चेक पोस्ट सक्रिय है, जिनमें दो यूपी बॉर्डर, दो छत्तीसगढ़ बॉर्डर एवं 1 बिहार बॉर्डर पर चेक नाका लगाया गया है। सभी चेक नको पर दंडाधिकारी एवं पुलिस बल तैनात है, सक्रियता से वाहनों की चेकिंग की जा रही है। वेबकैम के माध्यम से भी जिला में रहकर हर गतिविधि पर 24/7 पैनी नजर रखी जा रही है। 24 स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं 18 थानों के माध्यम से भी रेंडम स्थान पर चेक पोस्ट लगाकर रोजाना चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। सीआरपीएफ एवं जैप टीम के माध्यम से जिले में भयमुक्त महौल में मतदान सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने अपील किया कि मतदाता भयमुक्त महौल में नैतिक मतदान करें। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्वाचन से जुड़े कई अन्य विषयों पर भी जानकारी साझा की गई एवं मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पुछे गए सवालों के उत्तर दिए गए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपरोक्त के अतिरिक्त उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, अपर समाहर्ता मतीयश विजय टोप्पो, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुशील कुमार राय, जिला योजना-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अमित कुमार केसरी, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के ब्यूरो चीफ एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।