एसडीएम ने गोदाम से 3 कुंटल पॉलिथीन किया जब्त
नगर परिषद को हैंड ओवर कर कार्रवाई करने का दिया निर्देश
सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर चलाएं सतत अभियान : एसडीएम
गढ़वा। सदर एसडीएम संजय कुमार ने बाजार समिति परिसर अंतर्गत पशु शेड संख्या 11 में एक व्यापारी द्वारा बनाए गए गोदाम में रखे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के दायरे में आने वाली 312 किलो पॉलिथीन को जब्त कर मौके पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार को बुलाकर अग्रेतर कार्रवाई हेतु सौंपा।
उन्होंने निर्देश दिया कि शहर में बड़ी मात्रा में धड़ल्ले से चल रहे सिंगल यूज प्लास्टिक विशेषकर प्रतिबंधित पॉलीथिन के खिलाफ सघन अभियान चला कर कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक विशेष कर निर्धारित सीमा से कम मोटाई की पॉलिथीन पर्यावरण के लिए अत्यंत खतरनाक है, इन सबकी रोकथाम के लिए नगर निकायों के प्रशासकों को ही नोडल पदाधिकारी घोषित किया गया है, इसलिए नगर परिषद अपने स्तर से टीम बनाकर शहरी क्षेत्र में इस प्रकार के उत्पादों का अवैध व्यापार करने वाले लोगों को दंडित करें। न केवल सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलिथीन आदि के उत्पादन, भंडारण, परिवहन और बिक्री पर बल्कि इसके उपयोगकर्ताओं पर भी नियमानुसार कार्रवाई करें।
एसडीएम ने क्षेत्र के नागरिकों से भी अपील की है कि वे दिनचर्या में पॉलिथीन का यथासंभव प्रयोग न करें। उन्होंने सभी से थैला लेकर ही बाजार जाने का अनुरोध किया।
उल्लेखनीय है कि 1 जुलाई 2022 से देशभर में कुछ सिंगल यूज़ प्लास्टिक वस्तुओं जैसे पॉलिथीन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया। उल्लंघनकर्ताओं पर प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम, नगर पालिका अधिनियम व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम, 1986 आदि के तहत कार्यवाही की जाती है।