रामनवमी महोत्सव की तैयारी शुरू,जगह-जगह लहराने लगा भगवा ध्वज Dandai

डंडई से बिंदु कुमार कि रिर्पोट 
डंडई में रामनवमी महोत्सव की तैयारी शुरू,जगह-जगह लहराने लगा भगवा ध्वज ।
राम नवमी पूजा समिति डंडई प्रखंड सभी पंचायतों में जगह-जगह भगवा झंडा लगाई जा रही है इसके अलावा कई सनातनी अपने अपने घरों के छतों पर भगवा झंडा लगाना शुरु कर दिए हैं ज्ञात हो कि 17 मार्च को नववर्ष प्रतिपदा तिथि को रामनवमी पूजा समिति के द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है उसी के मद्देनजर सभी सनातनी अपने घरों के ऊपर भगवा झंडा लगाना शुरु कर दिए हैं इधर  रामनवमी पूजा समिति के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक हुई जिसमें शोभायात्रा को लेकर कई रणनीति बनाई जा रही है । राम प्यारी सिंह ने कहा कि रामनवमी पूजा समिति के द्वारा शोभा यात्रा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है ,समिति की लोकप्रियता दूर-दूर तक फैली है ,जो अपने सनातन समाज के लिए काफी गर्व की बात है । जबकि रामनवमी पूजा समिति के सदस्य राजेश प्रसाद ने कहा कि सभी सनातन समाज को इस शोभायात्रा में शामिल होकर एकजुटता का परिचय देनी चाहिए। साथ ही कहा कि रामनवमी पूजा समिति के द्वारा नव वर्ष विक्रम संवत पर शोभायात्रा को लेकर दूर-दूर तक चर्चा हो रही है। जो अपने हिंदू धर्म की महानता को दर्शाता है । कहा कि श्री रामनवमी पूजा समिति के प्रयास से लोगों में धर्म के प्रति जागरूकता आई है और बड़ी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल होने का कार्य कर रहे हैं , और घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाने एवं संध्या में दीप जलाने की परंपरा से सभी सनातनी के घर में खुशी की लहर ला दिया है मानों चारों तरफ़ खुशियां ही खुशियां हैं ।बता दे कि इस वर्ष श्री रामनवमी पूजा को भव्य रूप से मनाने के लिए रामनवमी पूजा समिति के उत्साही तथा संयमित नवयुवकों के द्वारा गांव के प्रमुख चौक ,चौराहों पर भगवा ध्वज लगाने का कार्य काफी शिघ्रता से किया जा रहा है समस्त रामभक्तों के द्वारा झण्डा लगाने में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है ।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda