रिहंद-रेहला 132 केभी लाइन में झारखंड उर्जा संचरण लिमिटेड के द्वारा विनढमगंज में पुराने टावर को हटाने एवं इससे जुड़े अन्य कार्य के लिए दो दिनों का शटडाउन का प्रोग्राम रखा है। प्रोग्राम के अनुसार शनिवार दिनांक 6 अप्रैल 2024 से 7 अप्रैल रविवार को रिहंद से मिलने वाली बिजली 10:00 बजे प्रातः से संध्या 5:00 बजे तक बंद रखी जाएगी इस कारण गढ़वा एवं पलामू क्षेत्रों में दो दिनों के लिए उक्त अवधि में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाएगी।
मालूम हो कि विगत शनिवार एवं रविवार को 220 केवी लहलहे भागोड़ीह लाइन के बीच चार टावर गिरने से पलामू एवं गढ़वा जिलों में भीषण विद्युत आपूर्ति का सामना करना पड़ रहा था जिस कारण रिहंद-रेहला लाइन में चल रहे मेंटेनेंस के काम को बीच में रोक कर बिजली बहाल की गई ताकि लोगों को बिजली की किल्लत से निजात दिलाया जा सके। 132 के भी लाइन में बचे हुए कार्य को पूरा करना भी आवश्यक था इस कारण शटडाउन का प्रोग्राम रखा गया है।
साथ ही यह भी सूचित करना है कि उक्त अवधि में 33 एवं 11 केवी लाइन में पेड़ की टहनी की छटाई की जाएगी।
सूचनार्थ