आग की चपेट में आने से 50 बोझा गेंहू की फसल जलकर खाक news

विशुनपुरा
बिजली तार से निकली चिंगारी के चपेट में आने से कमता गांव के कामेश्वरी मंदिर के समीप खेत मे लगी गेंहू का फसल में आग लग गयी. 
आग की चपेट में आने से लगभग 50 बोझा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया.
खेत कमता गांव निवासी उदय सिंह का बताया गया है. जिसको बटाईदार राजेंद्र मेहता खेती करते है. 
जनाकारी के अनुसार खेत के ऊपर से 440 वोल्ट के बिजली की तार गुजरी है. तेज हवा में बिजली की तार आपस मे टकराने से चिंगारी निकलने लगी. जिसके चपेट में आने से खेत मे लगी गेंहू की फसल में आग लग गयी. देखते ही आग की लपटें पूरी तहत फैल गयी. 
जिसके बाद आस पास के ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गया. ग्रामीणों की मद्दत से किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन खेत मे लगे लगभग 50 बोझा गेंहू की फसल जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों की मद्दत से आस पास में लगी फसल को बड़ी नुकसान होने से बचा लिया गया.

वही ग्रामीण जय कुमार सिंह, रूपेश सिंह, राजू वियार, मुकेश यादव सहित कयी ग्रामीणों ने बताया की बिजली विभाग की लापरवाही से यह घटना घटी है. बिजली की तार लुझ होने से जमीन से लगभग 6 फिट ऊपर झूलता रहता है. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी जानकारी पूर्व में बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया गया. लेकिन सुधार नही करवायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि 2005 में इसी जगह पर पिपरी खुर्द गांव निवासी स्व बबनु साव की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गयी थी. उसके बाद से ही तार पोल जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़ी हुयी है.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa