गढ़वा से दीपक कुमार की रिपोर्ट
गढ़वा: बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कामेश्वर बैठा 23 अप्रैल को नामांकन करेंगे।
इसकी जानकारी कामेश्वर बैठा ने बसपा विधान सभा कार्यालय सह अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल के आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। 13 मई 2024 उनके लिए ऐतिहासिक क्षण होगा। इस दिन सभी लोग उन्हें मत देने का कार्य करेंगे। कामेश्वर बैठा ने कहा कि वे शुरू से ही वंचित, शोषित, सामाजिक विवेचना के शिकार, अल्पसंख्यक, दलित आदि के लोगों के लिए संघर्ष करते रहें। आगे भी इन्हीं लोगों के लिए वे संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एनडीए और इंडिया गठबंधन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। इन गठबंधन के उम्मीदवारों से यहां के लोगों को भला नहीं होने वाली है। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार ममता भुइयां आरएसएस की कैडर है। ऐसे उम्मीदवारों से यहां के लोगों की भला होना संभव नहीं है। वहीं एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी बीडी राम चुनाव जीतने के बाद भी बाद यहां के लोगों के सामने नहीं नजर आते हैं। और नहीं यहां के लोगों की समस्याओं से उन्हें कोई मतलब रहता है। ऐसे में यहां के लोगों को भी इन उम्मीदवारों पर ध्यान देने की जरूरत है। कामेश्वर बैठा ने कहा कि उनका गठबंधन आम जनता के साथ है। आम जनता उन्हें अवश्य जीत दिलाने का कार्य करेंगे।
कामेश्वर बैठा को बसपा में आने से एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है: बसपा के गढ़वा विधान सभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल ने कहा कि कामेश्वर बैठा को बसपा में आने से एक ऊर्जा का संचार हुआ है। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार कामेश्वर बैठा की जीत सुनश्चित है। इसके लिए बसपा के सभी नेता व कार्यकर्ता लग चुके हैं। उन्होंने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर आज रविवार को बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में सभी बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को लोक सभा चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर कई टिप्स दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार बसपा उम्मीदवार की जीत निश्चित होगी।
अपनी अपनी व्यवस्था से नामांकन में लोग लेंगे भाग: बसपा जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम ने कहा कि बसपा उम्मीदवार कामेश्वर बैठा 23 अप्रैल को नामांकन करेंगे। नामांकन कार्यक्रम में गढ़वा जिला से बसपा नेता व कार्यकर्ता अपनी अपनी व्यवस्था से मेदिनीनगर जाएंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन को लेकर लोग उक्त तिथि को सुबह छह बजे गढ़वा टाउन हॉल के मैदान से मेदिनीनगर के लिए रवाना होंगे। उन्होंने कहा कि नामांकन कार्यक्रम में यहां से काफी संख्या में बसपा नेता व कार्यकर्ता भाग लेंगे। प्रेसवार्ता में पूर्व स्टेट कोर्डिनेटर पुनीत अंबेडकर, लोक सभा प्रभारी विनोद कुमार सोनी, पलामू जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार गौतम, पलामू लोक सभा प्रभारी सुदर्शन राम, गढ़वा जिला प्रभारी जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी, नंदा पासवान, गढ़वा विधान सभा प्रभारी अजय कुमार चौधरी उर्फ अजय मेटल,
पूर्व जिलाध्यक्ष संजय गौतम, भवनाथपुर विधान सभा प्रभारी रामाशीष चौबे, वाहिद अंसारी, भूपेंद्र चौधरी, ज्ञानी राम, धर्मदेव शर्मा, विजय राम, संजय बैठा, उमाशंकर राम, चंद्रिका सिंह खरवार, सुमेश्वर सिंह, श्रीराम रवि, ब्रह्मदेव राम, शिवशंकर राम, शिव शंकर मेहता, सुनेश्वर राम, राम कयास राम, लव कुश कुमार रवि, प्रणव कुमार, वासुदेव कुमार रवि, संजय राम, इंद्रदेव राम आदि उपस्थित थे।