उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक, गढ़वा द्वारा सुदूरवर्ती अति नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ (झालूडेरा) एवम हेसातु गाँव का आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर किया गया भ्रमण Garhwa

गढ़वा से विकास कुमार की रिपोर्ट 
आज दिनांक-06.04.2024 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, गढ़वा एवं पुलिस अधीक्षक, गढ़वा द्वारा सुदूरवर्ती अति नक्सल प्रभावित बूढ़ा पहाड़ (झालूडेरा) एवम हेसातु गाँव का आगामी लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर भ्रमण किया गया। इसी क्रम में नवयुवक एवं नवयुवतियों से जो इस लोकसभा चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, से अपील की गई है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। इसके साथ ही बुजुर्गों की भी हिस्सेदारी के लिए अपील की गई है। बूढ़ा पहाड़ पर SVEEP  (सिस्टेमैटिक वोटर्स एड्युकेशन एवं इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) कोषांग, गढ़वा के द्वारा मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों के बीच कार्यक्रम चलाया गया। इसके अतिरिक्त बूढ़ा पहाड़ (झालूडेरा) एवं  हेसातु कैंप में तैनात सी0आर0पी0एफ0 के पदाधिकारियों एवं जवानों से वार्ता की गई एवं उनके मनोबल को बढ़ाया गया। साथ ही साथ ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए एवं निवारण हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँगे। बूढ़ा पहाड़ में शिक्षा ले रहे बच्चो से भी मुलाकात किया गया तथा उनके बेहतर शिक्षा हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa