डीईओ सह डीसी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 को लेकर मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई
● रैली का मुख्य उद्देश्य मतदाता जागरूकता फैलाना
आज समाहरणालय परिसर गढ़वा से जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त गढ़वा शेखर जमुआर द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जेएसएलपीएस की महिलाओं के साथ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य शहरी मतदाताओं को जागरूक करना तथा नैतिक मतदान हेतु लोगों को प्रेरित करना है। रैली के माध्यम से अर्बन इपैथी को दूर कर मतदान प्रतिशत शत प्रतिशत बढ़ाने हेतु लोगों को प्रेरित किया जाएगा।
_उक्त मौके पर वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग -सह- उप विकास आयुक्त गढ़वा, उप निर्वाचन पदाधिकारी गढ़वा, स्वीप कोषांग एवं जेएसएलपीएस के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थें।
● अपनी ताकत को पहचान, चलो करें हम सब मतदान!!