एम.के. डी.ए.वी. के पूर्व छात्र ने प्राप्त किया गेट 2024 में पूरे देश में 62 वां स्थान
पलामू: एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के पूर्व छात्र हर्ष कुमार सुपुत्र स्वर्गीय श्री सज्जन गुप्ता एवं श्रीमती सरिता देवी को सम्मानित किया गया। हर्ष कुमार को गेट 2024 की परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 62वां स्थान प्राप्त हुआ है। हर्ष कुमार ने एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज से 2019 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण कर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार से इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बी.टेक किया। इसमें हर्ष ने 8.58 सी.जी.पी.ए प्राप्त किया। इस अवसर पर हर्ष ने अपने छोटे भाई बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह विद्यालय बच्चों में फाउंडेशन कोर्स की तैयारी अपने नियमित कक्षाओं में ही कर देता है। यहां के शिक्षक उत्कृष्ट कोटि के हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि आप विषय अध्ययन के साथ-साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप में भाग लेकर अपने अंदर के झिझक को दूर कर अपना समग्र विकास कर सकते हैं। इससे आपको आगे चलकर बहुत सुविधा होगी । आपको अपने अंदर आत्मविश्वास पैदा करना होगा।कठिन परिश्रम का कोई विकल्प नहीं होता है।आपको अभी से ही अपना उद्देश्य निर्धारित कर परिश्रम करना होगा। कुछ पाने के लिए बहुत कुछ त्याग करना पड़ता है।इस अवसर पर हर्ष को उनकी माता जी की उपस्थिति में ट्रॉफी देकर सम्मानित करते हुए डी.ए.वी पब्लिक स्कूल झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्राचार्य एम.के. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज डॉक्टर जी. एन. खान ने कहा कि हर्ष की इस शानदार उपलब्धि पर डी.ए.वी परिवार में खुशी की लहर है।हर्ष जैसे बीटेक उत्तीर्ण विद्यार्थियों को एम.टैक अथवा अन्य परीक्षाओं में बैठने के लिए गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।हर्ष ने अखिल भारतीय स्तर पर 62वां स्थान लाकर अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है।साथ ही डी.ए.वी परिवार को भी गर्वान्वित होने का अवसर दिया है। प्राचार्य जी ने कहा कि अब हर्ष को देश के बड़े आई.आई.टी संस्थानों जैसे मुंबई, बेंगलुरु इत्यादि में आसानी से प्रवेश मिल सकेगा। उन्होंने हर्ष के स्वर्गीय पिता का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनकी आत्मा हर्ष को आशीर्वाद दे रही होगी।उन्होंने उनकी माता जी के संघर्ष की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी। उन्होंने छात्रों से हर्ष द्वारा कहीं बातों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ाने की बात भी कही।प्राचार्य जी ने हर्ष की उपलब्धि पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी।