ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल का सत्र 2024 -25 होगा स्वर्णिम, रचेगा नया इतिहास : डाo मुकेश रंजन सिंह Garhwa


ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल का सत्र 2024 -25 होगा स्वर्णिम, रचेगा नया इतिहास  : डाo मुकेश रंजन सिंह 
नए सत्र का हुआ दमदार आगाज 
गढ़व से दिपक कुमार की रिपोर्ट 

गढवा I टंडवा, नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में नए सत्र 2024-25 का दमदार आगाज किया गया I इस नए सत्र की शुरुआत करते हुए , पुराने एवं नए विद्यार्थियों का भव्य स्वागत में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया I विद्यालय प्रबंधन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय एवं शिक्षकों के द्वारा किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी माता सरस्वती के पूजन वंदन करते हुए मंत्रोचारण के तत्पश्चात विद्यालय के निदेशक महोदय श्री अनूप सोनी,सचिव महोदय श्री आलोक सोनी एवं प्रधानाचार्य महोदय श्री डॉ मुकेश रंजन सिंह के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया I विद्यालय के निदेशक महोदय, सचिव महोदय, प्रबंधन सदस्य एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने सभी विद्यार्थियों का नए सत्रमें हार्दिक अभिनन्दन किया एवं उसके  उज्जवल भविष्य की कामना की तो वहीँ विद्यालय के संगीत शिक्षक मंगल पाण्डेय के द्वारा स्वागत गान भी आयोजित किया गया I बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई देकर उनका भव्य स्वागत किया गया I प्रधानाचार्य महोदय के द्वारा दिए गए अभिभाषण में उन्होंने बच्चों को नए सत्र में नए संकल्प के साथ उज्जवल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया I उन्होने कहा की विद्यालय प्रबंधन हमेशा उच्च मापदंडों एवं मानक के अनुसार गढ़वा के बच्चों को शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध रहा है और यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा I उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भी अनुशासन में रहते हुए कठिन परिश्रम एवं तनमय होकर अध्ययन करें। साथ ही अपने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर जीवन को सफल बनाएं। विद्यार्थी अपने-अपने लक्ष्य तय करें। नियमित रूप से विद्यालय आकर अपने सार्थक प्रयासों के द्वारा उच्च लक्ष्य को प्राप्त करने में अपना समर्पण भाव प्रस्तुत करें।हमारा विद्यालय विशेषताओं से परिपूर्ण है , बच्चों में अनुशासन , व्यावहारिकता एवं ज्ञान को समाहित करने में मैं कभी पीछे नहीं रहूँगा I उनके उज्जवल भविष्य के लिए मे हमेशा से प्रतिबद्ध रहा हूँ I उन्होंने विद्यालय की सारी व्यवस्थाओं की गिनाते हुए विद्यालय में शिक्षा के स्वरूप को निखारने की बात कही I मंच का संचालन अमित सोनी के द्वारा किया गया I  
इस मौक़े पर मुख्य रूप से विद्यालय के माननीय निदेशक महोदय श्री अनूप सोनी , सचिव श्री आलोक सोनी , प्रबंधन समिति सदस्य श्री सोनू कुमार , श्री धीरज राज , श्री आकाश कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री डाo मुकेश रंजन सिंह, समन्वयक के. गोस्वामी, शिक्षक सुमित सोनी, अमित सोनी, सुधांशु कुमार मिश्र, मंगल पाण्डेय, दिरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार गिरी,  जॉर्डन तमांग, इनाम मल्लिक शिक्षिका उपासना छेत्री, अलका सिंह, नेहा प्रीती लकड़ा,  अशिष्टा टोप्पो , स्वीटी प्रसाद , अंकिता कुमारी सिंह, निवेदिता बाला, रंजू कुमारी, इत्यादि के अतिरिक्त कई गणमान्य मिडियाकर्मी अतिथिगण , अविभावकगण एवं सहकर्मीगण भी मौजूद थे।

Latest News

पिछले 10 घंटा से ब्लैक आउट Kandi