सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. Vishunpura

विशुनपुरा
चाँद क्रिकेट क्लब के तत्वधान में दर स्कूल पास सीजन 2 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
जिसका उद्घाटन युवा समाजसेवी दीपक प्रताप देव ने फीता काटकर किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि खेल खेलने मानसिक एवं शारीरिक बिकास होती है. खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिये. 
उद्घाटन मैच विशुनपुरा गांधी क्रिकेट क्लब एवं खरौंधी टीम ले बीच खेली गयी. 

विशुनपुरा की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित दस ओवर मे सात बीकेट खोकर 64 रन का स्कोर खड़ा किया.
जवाबी पारी खेलने उतरी खरोँधी टीम दस ओवर मे नव बीकेट खोकर 63 रन ही बना पायी.
विशुनपुरा टीम दो रन से मैच को जीता लिया.
इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण यादव, कमिटी के अध्यक्ष गुलाम राजा, सचिव डॉ समसे आलम, कोषाध्यक्ष मोबारक अंसारी, डाइरेक्टर मुना अंसारी, सदारत मतवर अंसारी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa