आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने का अपील की गयीं. Vishunpura

विशुनपुरा
थाना परिसर में होली महापर्व को लेकर शांति समिति की वैठक अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया की अध्यक्षता मे की गयी.
सभी को आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने का अपील की गयीं.
इस मौके पर अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा की प्रशासन हर समय आपलोगो के साथ है. पर्व में सोसल मीडिया से सावधान रहने की जरूरत है. बिना सत्यापन किये मैसेज को वायरल करने बचना है. अगर कोई अफवाह खबर वायरल हो रहा है. तो पहले जनाकारी प्रशासन को दे, उसकी सत्यता की जांच कर अविलम्ब कारवायी की जाएगी. सोसल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है. होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाए. उन्होंने पर्व के दौरान डीजे पर अश्लील गाना पर रोक लगाया है. 
उन्होंने कहा कि आचार संहिता में किसी के घर पर झंडा या पोस्टर नही लगाना है. लगाने से पहले उसकी अनुमति लेना है. 
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के बारे में जनाकारी दे. जनाकारी मिलते ही कारवायी की जाएगी. उन्होंने कहा कि होली त्योहार के दौरान दो पहिया वाहनों पर खास नजर रखने की जरूरत है
तेज रफ्तार से चलाने वाले लोगो पर कारवायी किया जाएगा.

वही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व प्रेम एवं आपसी भाईचारे का पर्व है. जिसे समाज के सभी वर्गों को मिलजुल कर पर्व को मनाने की जरूरत है. उन्होंने किसी भी अफवाह से बचने की बात कही, उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की असमाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते है. तो इसकी जानकारी प्रशासन को दे. उस पर अविलंब कारवायी की जाएगी.
वही विहिप के जिला धर्माचार्य प्रमुख राधेश्याम पांडेय ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ सभी पर्व को मनाते आरहे है.
इसके बाद सभी लोग एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर होली महापर्व की शुभकामनाये दिया.
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधी पुलस्त्य शुक्ल, प्रमुख दीपा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र दीक्षित, कामख्या नारायण सिंह, लतीफ अंसारी, ऐनुल अंसारी, झामुमो नेता संजय चन्द्रवँशी, ग्यासुदीन अंसारी, लालम बाबू, भुवनेश्वर राम, चंदन मेहता, भुखन साव, सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa