विंढमगंज मंडल में भाजपा की कामकाजी बैठक हुई सम्पन्न up

विंढमगंज मंडल में भाजपा की कामकाजी बैठक हुई सम्पन्न 
विकास के मूल मंत्र के साथ अबकी बार 400 का लक्ष्य

थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत भवन बुटवेढवा पर लगभग 1 बजे भाजपा के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एक अहम बैठक रखी गई जिसमें मुख्य अतिथि अनिल सिंह जिला प्रभारी सोनभद्र,अति विशिष्ट अतिथि नंदलाल गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष, अतिथि राजन चौधरी जिला कार्य समिति सदस्य, रंजना चौधरी ब्लॉक प्रमुख, उत्तर प्रदेश कार्यकारणी सदस्य श्रवण कुमार गोड़,सोना बच्चा अग्रहरि विधान सभा संयोजक, राज वर्मा मंडल प्रभारी, दिलीप पांडे जिला मंत्री,सागर मणि लोकसभा विस्तारक,संतोष खरवार विधानसभा प्रभारी,कार्यक्रम के अध्यक्षता राकेश केसरी और बुल्लू ने किया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि गण के साथ मे अन्य अतिथियों ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर धूप दीप पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, मंडल अध्यक्ष के द्वारा आए हुए मुख्य अतिथि हम विशिष्ट अतिथि तथा अतिथियों को माल्यार्पण अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया इसके बाद आए हुए जिला प्रभारी और अध्यक्ष ने मंडल के पदाधिकारी एवं मोर्चा के सभी पदाधिकारी से चुनाव संबंधित चर्चा किया और किस तरह से पार्टी का चुनाव को लेकर तैयारी है उसके बारे में समझाया और जिम्मेवारी सौंपी गई और जो भी कमियां है उसे दूर करने के लिए सुझाव देते हुए सभी पदों के पदाधिकारी को क्रमवार निर्देशित किया किस तरह से कार्य करना है। कि आने वाले चुनाव में हमें सफलता हासिल करना है और मोदी जी के 400 लक्ष्य को पूरा करना है। इस मौके पर विनोद गॉड, डॉक्टर चंदन गौड़, श्रवण गॉड, शेषमणि चौबे, संजय गुप्ता,नंदकिशोर गुप्ता शक्ति केन्द्र संयोजक, पाचु पटेल,राजेश,गिरिवर, अजय गुप्ता, मोनू जयसवाल, सुमित आईटी सेल,सभी बूथ अध्यक्ष, सभी शक्ति केंद्र संयोजक,सभी मोर्चो के अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारी एवं भाजपा के समर्थित कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
विंढमगंज सेक्टर में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत जनसंपर्क

मंडल अध्यक्ष राकेश केसरी और मंडल प्रभारी राज वर्मा के नेतृत्व में नंदकिशोर शक्ति केंद्र संयोजक विंढमगंज के साथ में बूथ संख्या 332 और 331 में लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत लाभार्थियों के आवास पर पहुंच कर लोगो से संपर्क किया और मोदी जी के आगामी चुनाव को लेकर वोटरों को जागरूक किया गया एवं उन्हें सभी योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दिया गया तथा कई लोगों से मोदी जी से मिलने वाले सुविधाओं को जाना और मोदी जी से जुड़ने के लिए मिस कॉल कराया गया । इस मौके पर रूपा देवी,महामंत्री तारा देवी, निभा देवी,संगीता देवी, सरिता देवी,नंदकिशोर गुप्ता शक्ति केन्द्र संयोजक,संजय गुप्ता,तथा भाजपा बूथ कार्यकर्ता शामिल रहे।

Latest News

रामकंडा प्रखंड के सातों ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज दिवस का आयोजन किया गया। Ramkanda