ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल, गढ़वा ने रचा इतिहास : डाo मुकेश रंजन सिंह
सफलतापूर्वक मनाया गया तीसरा वार्षिक महोत्सव
गढवा I टंडवा, नारायणपुर स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल में तीसरा वार्षिक महोत्सव समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया I हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय ने अपना वार्षिक समारोह को सफलतापूर्वक मनाया जिसमे ऑक्सफोर्ड शिक्षा संस्थान ग्रुप के अध्यक्ष ( चेयरमैंन ) महोदय व झारखण्ड विधानसभा के सदस्य श्री डाo शशि भूषण मेहता मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित होकर विद्यालय का मान बढाया I विद्यालय परिवार ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया I कार्यक्रम की शुरुआत डाo मेहता, विद्यालय के माननीय निर्देशक महोदय श्री अनूप सोनी , सचिव श्री आलोक सोनी , प्रबंधन समिति सदस्य श्री सोनू कुमार , श्री धीरज राज एवं श्री आकाश कुमार के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गयी I उन्होंने विद्यालय परिवार को ह्रदयपूर्वक शुभकामनाएँ दी I विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय डाo मुकेश रंजन सिंह ने लोगों को संबोधित किया और सभी को हार्दिक शुभकामनायें देते हुए कहा कि हमारा विद्यालय विशेषताओं से परिपूर्ण है , बच्चों में अनुशासन , व्यावहारिकता एवं ज्ञान को समाहित करने में मैं कभी पीछे नहीं रहूँगा I उनके उज्जवल भविष्य के लिए मे हमेशा से प्रतिबद्ध रहा हूँ I उन्होंने विद्यालय की सारी व्यवस्थाओं की गिनाते हुए विद्यालय में शिक्षा के स्वरूप को निखारने की बात कही I साथ ही उन्होंने विद्यालय के शिक्षकगण, कर्मचारियों की प्रशंसा भी कीI मंच का संचालन अमित सोनी एवं शालिनी श्रीवास्तव जी के द्वारा किया गया I
कहा गया है कि कला एवं संस्कृति के अद्भुत संगम की सुन्दरता किसी की मोहताज नहीं होती I जहाँ बच्चों में सर्वांगीण विकास की चर्चा की जाये तो पूरे गढ़वा में ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल का नाम पहले नम्बर में ली जाती रही है I यहाँ के बच्चों का कला कौशल का प्रदर्शन अद्भुत एवं आकर्षक होता है I संगीत की साज हो , भारतीय संस्कृति की आवाज़ हो तो क्यों न ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल पर सफलता का ताज हो I कार्यक्रम के दौरान वर्ग प्री- नर्सरी, नर्सरी तथा प्रेप के बच्चों ने अपने फैशन शो से लोगों को रोमांचित कर डाला तो वहीं वर्ग प्रथम से वर्ग आठ के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया I विद्यालय के संगीत शिक्षक मंगल पाण्डेय के नेतृत्व में विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गान एवं राष्ट्रीय गान का अद्भुत प्रदर्शन किया तो वहीँ विद्यालय के शिक्षकों के नेतृत्व में बच्चों ने कई नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को मोहित कर दिया जिसे देखकर विद्यालय में आए हुए बच्चों के अविभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक निति एवं कला कौशल की भूरी –भूरी प्रशंसा कर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया I कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के सत्र 2023-2024 के टापर्स एवं एस० ओ० एफ प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता एवं अन्य अलग अलग विषयों में उत्तीर्ण प्रतियोगियों का उत्साह बढाने के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया I
इस मौक़े पर मुख्य अतिथि रूप में ओक्स्स्फोर्ड शिक्षा संस्थान ग्रुप के अध्यक्ष महोदय (चेयरमैन) श्री डाo शशि भूषण मेहता , विद्यालय के माननीय निदेशक महोदय श्री अनूप सोनी , सचिव श्री आलोक सोनी , प्रबंधन समिति सदस्य श्री सोनू कुमार , श्री धीरज राज , श्री आकाश कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय श्री डाo मुकेश रंजन सिंह समन्वयक कालीचरण गोस्वामी, शिक्षक सुमित सोनी, अमित सोनी, सुधांशु कुमार मिश्र, सत्यप्रकाश वर्णवाल, मंगल पाण्डेय, दिरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार गिरी, जॉर्डन तमांग, इनाम मल्लिक शिक्षिका उपासना छेत्री, नेहा प्रीती लकड़ा , निवेदिता बाला, रंजू कुमारी, शशि लकड़ा, अंकिता कुमारी सिंह, सविता कुमारी, कंचन किशोर, स्वीटी प्रसाद , कविता चौधरी, अस्मिता टोप्पो, अलका सिंह, सादिया खान इत्यादि के अतिरिक्त कई गणमान्य अतिथिगण , अविभावकगण एवं सहकर्मीगण भी मौजूद थे।