निषाद भवन निर्माण समिति, गढ़वा का हुआ पुनर्गठन, जल्द बनेगा भवन nishad

निषाद भवन निर्माण समिति, गढ़वा का हुआ पुनर्गठन, जल्द बनेगा भवन
 निषाद सामुदायिक भवन बनने से मिलेगा लोगों को लाभ : डॉ कुलदेव

 डॉ कुलदेव अध्यक्ष, सुमेर चौधरी महासचिव, रविन्द्र एवं संतोष चौधरी बने कोषाध्यक्ष

गढ़वा : महर्षि वेदव्यास परिषद जिला इकाई गढ़वा-पलामू के तत्वावधान में एक बैठक बुलाई गई। जिसमें सर्वसम्मति से निषाद भवन निर्माण समिति, गढ़वा का पुनर्गठन किया गया। अध्यक्ष पद के लिए डॉ कुलदेव चौधरी, उपाध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, चंद्रदेव चौधरी, शारदा चौधरी, सचिव महेन्द्र चौधरी, रामनाथ चौधरी, आरती देवी, कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार चौधरी, संतोष चौधरी, संगठन मंत्री राजेन्द्र चौधरी, गणेश चौधरी, जयराम चौधरी, सोशल मीडिया प्रभारी सन्तु चौधरी एवं कार्यालय प्रभारी रोहित चौधरी को बनाया गया। इसके अलावा सामाजिक परिवर्तन अभियान सह निःशुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन पंचायत स्तर पर किया जाएगा। प्रत्येक रविवार को किसी न किसी पंचायत में जाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, कानून आदि के एक्सपर्ट के द्वारा लोगों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही उस क्षेत्र में बेहतर सामाजिक कार्य करने वाले बुजुर्गों, माताओं-बहनों एवं युवाओं को सम्मानित किया जाएगा। सामाजिक परिवर्तन अभियान के संयोजक डॉ कुलदेव चौधरी ने कहा कि इस अभियान के तहत रोग मुक्त, अशिक्षा मुक्त, बाल विवाह एवं दहेज मुक्त, नशा मुक्त एवं बेरोजगारी मुक्त समाज बनाने का पहला उद्देश्य है। गढ़वा में निषाद सामुदायिक भवन बनाकर जरूरतमंद लोगों को विभिन्न अवसर पर या आपातकालीन सेवा में उपलब्ध कराना और साथ ही नि:शुल्क पुस्तकालय खुलवाकर जनहित में सेवा प्रदान करना अभियान का लक्ष्य है। नि:शुल्क स्वास्थ्य जागरूकता शिविर के माध्यम से स्वस्थ रहने हेतु परामर्श देना समाज के लिए सकारात्मक कदम होगा। क्योंकि एक स्वस्थ व्यक्ति ही समाज को बेहतर बनाने में सक्षम होगा। इसके अलावा हर वर्गों को समाज  में समान अधिकार दिलाने का प्रयास करना भी एक चुनौती के रूप में लिया जाएगा। इस अभियान में सभी जाति एवं धर्म के लोगों को शामिल कर अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास किया जाएगा ताकि समाज में भाईचारा स्थापित हो सके। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य के रूप में भरत चौधरी, बिनोद चौधरी, हरिलाल चौधरी, विष्णुदेव चौधरी, विरेन्द्र चौधरी, मनोज चौधरी, लालमोहन चौधरी, सुशीला देवी, प्रमिला देवी, गीता देवी आदि उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa