अपनी संस्कृति का पोषण करना ही प्रत्येक भारतीय का धर्म है : प्रवीण तेवतिया
---------------------------------------
आज कला एवं समाज सेवा को समर्पित पंडित हर्ष द्विवेदी कला मंच द्वारा संचालित नाट्य प्रशिक्षण केन्द्र,गढ़वा में भारत माता के वीर सपूत आयरन मैन की उपाधि से विभूषित २६/११ के आतंकी हमले में आतंकवादियों से डटकर मुकाबला करने वाले मार्कोस कमांडो के शौर्य चक्र विजेता प्रवीण तेवतिया जी का आगमन हुआ।
प्रवीण तेवतिया ने कहा कि मैं सभी युवाओं से यही आग्रह करता हूँ कि वे कोई भी कार्य राष्ट्र हित को ध्यान में रखकर ही करें। अपनी संस्कृति का पोषण करना ही प्रत्येक भारतीय का धर्म है।
युवा सांसद झारखण्ड व संस्कार भारती गढ़वा जिला इकाई की सहमंत्री अंजलि शाश्वत ने कहा कि हमारे आदर्श राष्ट्र के वीर सैनिक होते हैं।जो अपना सर्वस्व दाँव पर लगा कर अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हैं।उनके अतुल्य योगदान के कारण ही हमलोग चैन की नींद सोते हैं।
रंगकर्मी कौस्तुभ ने कहा कि शौर्य चक्र विजेता प्रवीण तेवतिया जी से मिल कर आज मुझे लग रहा है कि मैं किसी रियल सेलिब्रिटी से मिल रहा हूँ।
रंगकर्मी कुमार गौरव गर्ग ने कहा कि हमारे सेना के जवान हमारी प्रेरणा हैं।
डॉक्टर शंभू कुमार तिवारी ने कहा कि शौर्य चक्र विजेता प्रवीण तेवतिया जी का कृत्य हम सबके लिए सदैव अनुकरणीय रहेगा।
निदेशक नीरज श्रीधर स्वर्गीय ने कहा कि प्रवीण तेवतिया जी का आगमन हमारे लिए सौभाग्य का विषय है। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेकर इनके जैसा बनने की चेष्टा करनी चाहिए। हम इनके सुखद एवं यशस्वी जीवन की कामना करते हैं।
पतंजलि योग समिति के झारखण्ड राज्य प्रभारी रासबिहारी तिवारी प्रवीण तेवतिया जी को लेकर आए। शौर्य चक्र विजेता प्रवीण तेवतिया जी को चित्रकार पूरब शौर्य तथा रंगकर्मी कुमार गौरव गर्ग द्वारा ससम्मान उन्हें नाट्य प्रशिक्षण केन्द्र में लाया गया। नाट्य प्रशिक्षु श्रीकंठ एवं शिवांश ने तेवतिया जी के ऊपर पुष्प वर्षा की। प्रशिक्षु ओम ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया। कौस्तुभ एवं अंजलि शाश्वत ने अंगवस्त्र प्रदान कर कृतज्ञता ज्ञापित की। प्रशिक्षु सुनिधि ने प्रसाद समर्पित किया।