महिला एचएम को गाली गलौज व धमकी देकर किया प्रताड़ित Kandi

अपने ही स्कूल के एक शिक्षक ने जमा दो उवि की महिला एचएम को गाली गलौज व धमकी देकर किया प्रताड़ित

डीसी व डीईओ को आवेदन देकर एचएम ने आरोपी शिक्षक को हटाए जाने की लगाई गुहार
फोटो : विद्यानी बाखला। 


साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी : स्थानीय प्लस टू उच्च विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्यानी बाखला ने एक सहायक शिक्षक पर उन्हें आदिवासी महिला जानकर गाली गलौज व धमकी देते हुए प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए उच्च अधिकारियों को आवेदन देकर शिक्षक को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की गुहार लगाई है। जमा दो उच्च विद्यालय कांडी की एचएम विद्यानी बाखला ने गढ़वा जिला के उपायुक्त शेखर जमुआर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी आकाश कुमार को आवेदन देकर विद्यालय के ही सहायक शिक्षक दिनेश कुमार यादव के द्वारा उन्हें गाली गलौज कर प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक यादव नवंबर महीने में 2 दिन चिकित्सा अवकाश पर रहे थे। जिस कारण 2 दिन की कटौती कर वेतन का बिल बनाया गया। जिस कारण बिना अवकाश स्वीकृत कराए वह जबरन बिल बनवाना चाह रहे थे। ऐसा नहीं होने के कारण गाली गलौज करते हुए हम को धमकी दिया। इसके साथ ही कार्यालय में आकर कुर्सी उलटने, कोई कुछ नहीं उखाड़ लेगा, आंख निकाल लेंगे, आदिवासी महिला है तो क्या उखाड़ लेगी, एक दिन भी आपकी कुर्सी नहीं चलने वाली इत्यादि भद्दी भद्दी गालियां देकर महिला जानकर प्रताड़ित किया। इतना के बावजूद भी वह सब कुछ सहन करते हुए चुप रह गईं। एचएम ने कहा है कि दोबारा 29 फरवरी 2024 को 12:00 बजे दिन में जब परीक्षा चल रही थी। शिक्षक दिनेश यादव प्रधानाध्यापक कक्ष में आक्रामक मूड में आए एवं जोर से चिल्लाते हुए गाली गलौज करने लगे। कहा कि महिला क्या उखाड़ लेगी, देखते हैं तुम्हारा काम कैसे होता है। इसी के साथ जाति सूचक शब्द व गाली गलौज करते हुए धमकी देने लगे। इस घृणित व्यवहार से उन्हें काफी ठेस पहुंची है। विद्यालय के परीक्षा कार्य में लगे अन्य शिक्षक दुर्गेश कुमार दुबे के साथ भी गाली गलौज व तुम ताम करते हुए देख लेने की धमकी देने लगे। इस व्यवहार से सभी शिक्षक डरे सहमे हुए हैं। जिस कारण विद्यालय की गोपनीयता भंग होने की संभावना बनी रहती है। जो सरकारी कर्मचारी की सेवा नियमावली के विपरीत है। प्रधानाध्यापिका ने ऐसे शिक्षक को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने की मांग उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से की है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa