पूर्व चौकीदार कईल पासवान की हुई मौत, लोगों ने परिजनों को दिया सांत्वना Kandi

ग्राम पंचायत मझिगावां निवासी व पूर्व चौकीदार कईल पासवान की हुई मौत, लोगों ने परिजनों को दिया सांत्वना 
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी प्रखंड के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मझिगावां निवासी 96 वर्षीय पूर्व चौकीदार
कईल पासवान का रविवार की देर शाम निधन हो गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी उम्र ज्यादा होने की वजह से वे बीते कुछ महीनो से अस्वस्थ चल रहे थे। रविवार की देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ली।कईल पासवान 1970 से 1985 तक मझिगावां गाँव में चौकीदार के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान वे ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन किया। उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए घर पर लोगों का तांता लगा रहा। वे अपने पीछे पांच पुत्र व तीन पुत्रियों सहित भरा पूरा परिवार गए हैं। सोमवार की सुबह सोन नदी के श्रीनगर घाट पर शव अंतिम संस्कार किया गया।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa