पेड़ के टहनी गिरने से एक बच्चे की हुई मौत Kandi

पेड़ के टहनी गिरने से एक बच्चे की हुई मौत
साकेत मिश्रा की रिर्पोट 
कांडी- थाना क्षेत्र अंतर्गत राणाडीह पंचायत क्षेत्र के ग्राम गुरुवा में बैर के पेड़ की टहनी गिरने से सत्येंद्र विश्वकर्मा के लगभग 12 वर्षीय पुत्र लवकुश कुमार की मंगलवार के दिन मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार लवकुश कुमार राजकीय प्राथमिक विद्यालय घुरुआ के पांचवी क्लास का छात्र था। इस संबंध में जानकारी देते हुए लव कुश की मां कमला देवी ने बताई की 2:00 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर आया। उसके बाद खेलने जाने के लिए कह कर घर से निकला। उसके करीब 1 घंटे बाद गांव वालों से सूचना मिला की लव कुश के ऊपर बैर के पेड़ की टहनी गिरने से घायल हो गया है। उसके बाद वहां पहुंचा और आनन-फानन में बच्चे को लेकर जैयनगरा अस्पताल गया। जहां डॉक्टर के द्वारा बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। कमला देवी ने बताई की ना स्कूल के ऊपर, नाही गांव के किसी के ऊपर कोई शक संदेश है। वही मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र विश्वकर्मा महाराष्ट्र के नागपुर में मजदूरी का काम करता है। सत्येंद्र विश्वकर्मा के पहुंचने के बाद शव को अंतिम संस्कार किया जाएगा।वहीं घटना की जानकारी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम को मिली। सुचना के बाद थाना एसआई रौशन कुमार राम दलबल के साथ बुधवार की सुबह घुरुआ पहुंचे। वहीं पंचायत मुखिया ललित बैठा भी मृतक के घर पहुंचे और दुख व्यक्त किया और परिजनों को संतान दिया। वहीं मृतक की मां कमला देवी ने किसी के ऊपर कोई शक संदेह नहीं होने का हवाला देते हुए पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। जिसमें पंचायत मुखिया ललित बैठा सहित अर्जुन विश्वकर्मा, राधेश्याम विश्वकर्मा, शंकर विश्वकर्मा, जयकुमार विश्वकर्मा अजीत विश्वकर्मा, धर्मेंद्र विश्वकर्मा, उदय शर्मा, लालू राम, उदय कुमार मेहता, ललू साह, जोखन राम, घूरन राम अवध राम सहित दर्जनों ग्रामीणों हस्ताक्षर कर कर पोस्टमार्टम नहीं हो जिसमें सहमति जताई है।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa