शराब के अवैध कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई
फोटो : जावा महुआ को नष्ट करती पुलिस।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
गढ़वा/कांडी : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से महुआ शराब के कारोबारियों के ऊपर कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम के नेतृत्व में पुलिस की छापामारी लगातार जारी है। शुक्रवार की रात पुलिस ने कई लीटर शराब, जावा महुआ सहित शराब बनाने वाले उपकरणों को नष् कर दिया। बताते चलें कि कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम जमुआ, अमडीहा, पतिला, सहित कई अन्य जगहों पर अवैध रूप से जावा महुआ से शराब बना रहे शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापामारी की गई। ग्राम पतिला में करीब 19 लीटर महुआ शराब तथा लगभग 100 किलो जावा महुआ के साथ शराब बनाने वाले उपकरणों को नष्ट कर दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा की मैं क्षेत्र में अवैध धंधा चला रहे कारोबारियों को सूचित करना चाहूंगा कि जितना जल्द हो सके अवैध धंधों को बंद करें। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव को देखते हुए कांडी थाना के द्वारा अवैध रूप कार्य कर रहे कारोबारियों के उप्पर कांडी थाना की कड़ी नजर है। अवैध धंधा चलाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा।