साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी(गढ़वा) : थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर गांव निवासी स्वर्गीय श्यामाकान्त चंद्रवंशी की 62 वर्षीया पत्नी शान्ति कुंवर की मौत हो गई। घटना गुरुवार की सुबह तकरीबन 07 बजे की है। परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि शान्ति कुंवर अपने घर के पास ही सड़क पर टहल रही थी, जहां सड़क पर बने ब्रेकर में ठेंस लग कर गिर पड़ी। परिजनों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। मृतिका अपने पीछे चार पुत्र व एक पुत्री छोड़ गई। अंतिम संस्कार कोयल नदी में कर दिया गया।