बिजली विभाग ने जारी किया निर्देश, अवैध बिजली का उपभोग न करे उपभोक्ता
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी:बिजली विभाग ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए जारी किया कड़ा निर्देश अवैध बिजली न उपभोग करें उपभोगता मीडिया के माध्यम से जानकारी देते हुए विद्युत कनीय अभियंता कमल कुमार ने बताया कि बिजली उपभोक्ता बिजली चोरी करने से बचें।
जेई ने कहा कि सरकार सभी उपभोक्ता को 100 यूनिट मुफ्त बिजली दे रही है।
इसलिए बिजली की चोरी न करें,जिनका भी एक माह का बिजली बिल बकाया है उसे ऑनलाइन/कैंप/ऑफिस या एटीपी मशीन के माध्यम से जमा करें, जिनके यहां मीटर नही है या मीटर खराब है से जेई से संपर्क कर नया मीटर लगवाएं।
बिजली बिल में त्रुटि होने पर सीधे एस्क्यूटिव इंजीनियर के गढ़वा स्थित ऑफिस में संपर्क कर बिल सुधार के लिए आवेदन दें।