होली मिलन समारोह में श्रोताओं ने होली गीत का भरपूर आनंद उठाया Holi

रेहला सिद्ध पीठ श्री योगीवीर बाबा मंदिर परिसर में  होली मिलन समारोह में श्रोताओं ने होली गीत  का भरपूर आनंद उठाया
-  वैमनस्यता भुलाकर गले लगाने का  त्योहार है होली : डॉ ईश्वरसागर
विश्रामपुर, प्रतिनिधि ।
रेहला शहर में गढ़वा रोड स्टेशन के समीप अवस्थित सिद्ध पीठ श्री योगीवीर बाबा मंदिर परिसर में मन्दिर कमेटी की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल लोगों ने न सिर्फ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी बल्कि बलिया से आये भोजपुरी के चोटी गायक कलाकारों की ओर से प्रस्तुत होली गीतों का भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी, 20 सूत्री अध्यक्ष रामचंद्र दीक्षित, स्टेशन प्रबंधक  सतीश कुमार  रामनाथ कश्यप, पुलिस मंत्री ललेश्वर राम, विजय चंद्रवंशी,  सहित कई गणमान्य  लोगों ने दीप जलाकर किया।
 समारोह के मुख्य अतिथि  भाजपा नेता डॉ ईश्वरसागर चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे कोई भी पर्व त्योहार न सिर्फ हमारी सभ्यता संस्कृति की याद दिलाती है बल्कि सामाजिक समरसता को भी कायम रखने में मददगार साबित होती है। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज हम अपनी सभ्यता- संस्कृति को भुलाकर पाश्चात्य सभ्यता का नकल करने व अपनाने में लग गए हैं। उन्होंने सभी को बैर भाव भुलाकर होली मनाने की शुभकामनाएं दी। समारोह में कमेटी की ओर से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र व पुष्प हार देकर सम्मानित किया गया।  बलिया से आये भोजपुरी के चर्चित व्यास स्वामीनाथ की टीम ने गणेश वंदना  से कार्यक्रम  का शुभारंभ कर एक से बढ़कर एक कई विधाओं की होली  गीत प्रस्तुत कर  न सिर्फ अपनी गायकी का लोहा मनवाया बल्कि श्रोताओं पर एक अमिट छाप भी छोड़ दिया। मंच संचालन डॉ बीपी शुक्ला ने किया।
समारोह में संजू सिंह , वचनदेव चौधरी, आयोजक ज्वाला गुप्ता, श्याम चंद्रवंशी , इदरीस हवारी, सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
फ़ोटो

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa