रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा जिला के कार्यसमिति की बैठक संपन्न Garhwa

रेड क्रॉस सोसाइटी गढ़वा जिला के कार्यसमिति की बैठक स्थानीय सदर अस्पताल गढ़वा के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉक्टर एम पी गुप्ता ने एवं संचालन रेड क्रॉस के सचिव डॉ जे पी सिंह ने की। बैठक में डॉ अशोक कुमार सिविल सर्जन गढ़वा विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से गत बैठक की पुष्टि की गई। बैठक में आगे के कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए निम्नलिखित निर्णय लिया गया जिसमें आगामी अप्रैल में रोड सुरक्षा के लिए जागरूकता कार्यक्रम जिला परिवहन विभाग के सहयोग से किया जाएगा  जिसकी जिम्मेवारी विनोद कमलापुरी एवं नंदकुमार गुप्ता को दी गई है। 
7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर चौधराना बाजार में दया जी टेन्ट हाऊस के परिसर में एक ब्लड प्रेसर, शुगर, आदि जाँच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जायगा जिसकी जिम्मेवारी दया शंकर गुप्ता एवं डॉ पातंजलि केशरी को दी गई है।आगामी 8 मई को विश्व रेड क्रॉस दिवस पर एक विशाल रक्तदान शिविर आई एस आई बेलचम्पा में लगाया जाएगा जिसके लिए सम्पर्क करके कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी रेड क्रॉस एग्जीक्यूटिव कमिटी के सदस्य दयाशंकर गुप्ता को दी गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि 14 जून 2024 को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर ब्लड बैंक गढ़वा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा एवं रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाएगा । इसकी जिम्मेवारी रेडक्रॉस रक्तदान समिति के सदस्य उमेश कश्यप एवं विवेक सिन्हा को दी गई। बैठक में धन्यवाद ज्ञापन के बाद बैठक की करवाई संपन्न हुई। बैठक में रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉ एम पी गुप्ता, वाइस चेयरमैन विनोद कमलापुरी, सचिव डॉ ज्वाला प्रसाद सिंह, सहसचिव नन्द कुमार गुप्ता,  राजमणि प्रसाद, विजय केशरी, मनोज केशरी रूपा गंजी, दया शंकर गुप्ता,  कंचन साहू, डॉ पातंजलि केशरी, कमलेश गुप्ता, डॉ असजद अंसारी के अलावे नए आजीवन सदस्यता ग्रहण करने वाले डॉ राकेश कुमार गुप्ता एवं विवेक सिन्हा भी उपस्थित थे।

Latest News

प्रखंड प्रमुख नारायण यादव के अध्यक्षता पंचायत समिति सदस्यों की बैठक की गई Kandi