चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुलदेव चौधरी ने दिया सीएचसी मझिआंव में योगदान
मझिआंव : असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गढ़वा के आदेशानुसार डॉ कुलदेव चौधरी ने चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मझिआंव में शुक्रवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद सेठ के समक्ष योगदान दिया। डॉ कुलदेव चौधरी का पदस्थापन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रंका है। लेकिन कुछ कारणों से सीएचसी मझिआंव में प्रतिनियुक्त किया गया है। योगदान देने के बाद डॉ चौधरी ने कहा कि गढ़वा सिविल सर्जन महोदय का आदेश था जिसका पालन करते हुए योगदान दे रहा हूँ और पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का प्रयास करूँगा। पिछले कुछ वर्षों में रंका, रमकंडा, चिनियाँ, धुरकी, मेराल, गढ़वा में कार्य करने का अवसर मिला है और अब मझिआंव, कांडी, बरडीहा क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होगा। मौके पर डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ वीर प्रताप सिंह, बीपीएम रूबी तबस्सुम, प्रखंड लेखा प्रबंधक आलोक कुमार सिंह, प्रधान लिपिक मिथिलेश कुमार, चेचरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र चौधरी, ब्रह्मदेव चौधरी, चंद्रेश्वर चौधरी, कामेश्वर चौधरी, राजेश्वर चौधरी, हरिलाल चौधरी आदि उपस्थित थे। उपस्थित लोगों ने योगदान देने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।