अपनी पत्नी संगीता देवी को बेरहमी से पिट पिट कर मार डाला breaking news

विशुनपुरा
नसे में धुत चितरी गांव निवासी जगु रजवार ने आपसी विवाद में अपनी पत्नी संगीता देवी को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया.घायल पत्नी की मौत हो गयी.
जनाकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को चितरी गांव निवासी जगु रजवार पिता स्व कलपु रजवार ने अपनी पत्नी संगीता रजवार से आपसी विवाद में पत्नी को बेहरमी से पिट कर घायल कर दिया. जिसके बाद घायल पत्नी को छोड़ कर पति फरार हो गया. 

वही घटना की जानकारी मिलने पर विशुनपुरा पुलिस घटना स्थल पर पहुच कर मामले की जानकारी ली. तथा घायल महिला को इलाज के लिए बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. 
उसके बाद घायल महिला के परिजनों को जानकारी दी गयी. 
संगीता के मायके भवनाथपुर थाना क्षेत्र के केरवा गांव में है.

घटना की जनाकारी मिलने के बाद महिला के परिजन शुक्रवार को ही बंशीधर अनुमंडल अस्पताल आ गये. इलाज रत संगीता की स्थिति में सुधार होने के बाद परिजनों ने उसको लेकर मायके भवनाथपुर थाना के केरवा लेकर चले गये.
जहाँ शनिवार सुबह में ही संगीता की मौत हो गयी.
मौत के बाद हरिहरपुर ओपी के मदद से मृतिका की शव को पोस्टमार्टम के लिए गढ़वा भेज दिया है.

इधर मृतिका की माँ भवनाथपुर थाना  क्षेत्र के केरवा गांव निवासी करैली देवी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर बंशीधर नगर अनुमंडल अस्पताल पहुचे. 
जहाँ दमाद जगु के मारपीट से घायल बेटी संगीता के इलाज के बाद अपने गांव केरवा लेकर जाने लगे. जाने के क्रम में रास्ते ने ही उसकी मौत हो गयी थी.

उन्होंने दूरभाष पर बात करने पर अपने दमाद जगु रजवार पर दूसरे के साथ अवैध सम्बंध होने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि अबैध सम्बन्ध का बिरोध करने पर हमारी बेटी संगीता के साथ हमेशा मारपीट करता था. हमारी बेटी पर हल्ला नही करने का दबाब बनाता रहता था.

इधर विशुनपुरा पुलिस ने आरोपी पति जगु रजवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Latest News

आतंकवादी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ एक स्वर में उठी सशक्त कार्रवाई की मांग Garhwa