प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च को देश भर में 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा rail

माननीय प्रधानमंत्री द्वारा 12 मार्च को देश भर में 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 6000  रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा
साथ ही देश भर में 10 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं का होगा शुभारंभ


दिनांक: 10.03.2024, रविवार

माननीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारतीय रेल के आधुनिकीकरण का कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है। पूर्णतः संरक्षित एवं त्वरित रेल परिचालन तथा बेहतर यात्री सुविधा प्रदान करने को लेकर भारतीय रेल पूर्णतया प्रतिबद्ध है। भविष्य को ध्यान में रखकर क्षमता वृद्धि एवं सुविधा विस्तार हेतु भारतीय रेल द्वारा बड़े पैमाने पर अवसंरचना निर्माण एवं उन्नयन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। 

भारतीय रेल के आधुनिकीकरण का क्रम जारी रखते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 12 मार्च 2024, मंगलवार को वीडियो लिंक के माध्यम से देश भर में 85,000 करोड़ रुपए से अधिक की लगभग 6000 रेल परियोजनाओं का शिलान्यास एवं राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। साथ ही देश भर में 10 नयी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों सहित अन्य रेल सेवाओं का शुभारंभ किया जाएगा।

इसमें माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा पूर्व मध्य रेल के पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल से भी संबंधित विभिन्न रेल परियोजनाओं व सेवाओं का राष्ट्र को समर्पण एवं शुभारंभ किया जाएगा जो निम्नानुसार हैं -

1. सोन नगर - पतरातू तीसरी रेल लाइन  –
 रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु डीडीयू मंडल के सोन नगर से धनबाद मंडल के पतरातू तक नवनिर्मित तीसरी लाइन परियोजना अति महत्वपूर्ण है। झारखंड राज्य में खनिज संपन्न क्षेत्र से गुजरने वाली यह लाइन  डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगी । विशेषकर इस क्षेत्र से होकर पावर प्लांट तक कोयला लदी मालगाड़ियों के त्वरित आवागमन में सुविधा होने के साथ बीडी सेक्शन में रेल परिचालन तेज एवं सुगम होगा। साथ ही संरक्षा भी और सुदृढ़ होगी। 


2. दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन-
डीडीयू मंडल क्षेत्र से होकर गुजरने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा। 
22345/ 22346 पटना - गोमती नगर (लखनऊ) वंदे भारत एक्सप्रेस। मार्ग में यह ट्रेन पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित आरा, बक्सर, वाराणसी और अयोध्या धाम स्टेशनों पर रुकेगी।
20887/20888 रांची - वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस। अपने मार्ग में यह ट्रेन गया, सासाराम तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन सहित मूरी, बोकारो स्टील सिटी व कोडरमा स्टेशनों पर रुकेगी।

3. डीएफसीसी के कार्गो हैंडलिंग स्टेशन-
डीएफसीसी के स्टेशनों न्यू सोन नगर,  न्यू सोन नगर लिंक, न्यू चिरैलापौथु,  न्यू करवंदिया, न्यू कुदरा, न्यू दुर्गावती, न्यू गंजख्वाजा, न्यू डीडीयू तथा बीपीसीएल डीडीयू का राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। इसके अलावा न्यू सोन नगर स्टेशन से एक मालगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर डीएफसीसी पर रवाना किया जाएगा।
माल परिवहन को समर्पित डीएफसीसी के इन स्टेशनों के माध्यम से इस क्षेत्र में माल परिवहन और सुविधाजनक एवं त्वरित होगा।

4. डीडीयू मंडल के नए गुड्स शेड-
मंडल के अंतर्गत बीडी सेक्शन में नबीनगर तथा कोसीआरा स्टेशनों पर नवनिर्मित गुड्स शेड का राष्ट्र को समर्पण किया जाएगा। इन गुड्स शेडों का निर्माण हो जाने से स्थानीय किसानों, व्यापारियों, उद्यमियों को पास ही रेल से माल परिवहन की सुविधा मिल जाएगी जिससे उनको काफी लाभ होगा।

5. 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' स्टॉल-
मंडल के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, गया तथा अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' (OSOP) स्टॉल का उद्घाटन।
पारंपरिक शिल्प, लघु एवं कुटीर उद्यमों के संरक्षण, प्रोत्साहन एवं अधिक से अधिक रोजगार सृजन हेतु भारतीय रेल द्वारा 'एक स्टेशन, एक उत्पाद' (OSOP) योजना कार्यान्वित की जा रही है । इन स्टेशनों पर ओएसओपी स्टाल लगाये जाने से स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों, काश्तकारों आदि का उत्साहवर्द्धन होगा। साथ ही उनको रेलवे के माध्यम से अपने उत्पादों के लिए एक बड़ा बाजार मिलेगा।


6. प्रधानमंत्री रेल जन औषधि केंद्र-
पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर प्रधानमंत्री रेल जन औषधि केंद्र का उद्घाटन। इस जन औषधि केंद्र पर सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी जिससे यात्रियों सहित आमजन  को लाभ होगा। लोगों में किफायती जेनेरिक दवाओं के उपयोग के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी तथा उनको अपने दवाओं पर व्यय में कमी लाने में भी सहायता मिलेगी।

भारतीय रेल द्वारा संरक्षित एवं सुगम परिवहन व्यवस्था तथा बेहतर यात्री सुविधा उपलब्ध कराने हेतु हाल के वर्षों में किये गये कार्य उपलब्धिपूर्ण रहे हैं। प्रगति पथ पर भारतीय रेल आगे भी अग्रसर रहेगी।


Latest News

वीरेंद्र साव ने जरूरतमंद मरीज को रक्तदान कर दिया जीवनदान, लोगों से किया रक्तदान का आह्वान Garhwa