ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के वार्षिक परीक्षा में बल्ले - बल्ले
गढवा I नारायणपुर टंडवा स्थित ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने सत्र 2023 – 2024 के वार्षिक परीक्षा में 100% परिणाम लाकर यह साबित कर दिखाया कि मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नही होता I दस मार्च दिन रविवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम सफलतापूर्वक घोषित किया गया जिसमें प्रत्येक वर्ग से लगभग 15 -20 विद्यार्थियों ने 100% अंक लाकर विद्यालय का नाम रौशन कर दिया I विद्यालय में आए हुए बच्चों के अविभावकों ने विद्यालय के शैक्षणिक निति की भूरी –भूरी प्रशंसा कर विद्यालय को गौरवान्वित कर दिया I निदेशक महोदय , सचिव महोदय , प्रबंधन सदस्यों एवं प्रधानाचार्य महोदय ने सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामना देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I
आपको बताते चलें कि ऑक्सफ़ोर्ड पब्लिक स्कूल के प्रबंधन समिति द्वारा शिक्षा प्रणाली की ऐसी रुपरेखा तैयार की गयी है जिसे प्रधानाचार्य महोदय श्री डाo मुकेश रंजन सिंह के द्वारा क्रियान्वित कर यहाँ के बच्चों में सर्वांगीन विकास की दिशा तय की जा रही है I इस निति में विद्यालय कर्मठता , लगन , परिश्रम एवं शैक्षणिक परिक्रियाओं द्वारा बच्चों में शैक्षणिक , मानसिक , शारीरिक एवं बौद्धिक रूप से विकास के लिए अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए तत्पर है I प्रधानाचार्य डाo मुकेश रंजन सिंह ने कहा कि यह तो अभी शुरुआत है I एक समय ऐसा भी आयेगा कि इस वर्ष कि भांति हर वर्ष यहाँ के 100 % परिणाम सबको देखने का अवसर दूंगा I मैं दिन - रात एक कर यंहां के बच्चों को सफलता के उस शिखर तक ले जाऊंगा जहाँ जाने के लिए अविभावक अपने बच्चों को मंहगे और बड़े शहरों के विद्यालय में ले जाया करते हैं I गढ़वा जैसे छोटे शहर में यह विद्यालय एक दिन सफलता का परचम लहराएगा I ज्ञात हो कि हाल में हीं इस विद्यालय के लगभग 20 विद्यार्थियों ने SOFकी प्रतियोगिता परीक्षा में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय का सिर ऊँचा करने का काम किया था I ये सारा श्रेय यहां के प्रबंधन सदस्यों , प्रधानाचार्य एवं मेहनती शिक्षकों को जाता है जिन्होंने अपने अथक परिश्रम से यह इतिहास रच कर दिखाया I
आपको बताते चलें कि यंहां के बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए विद्यालय हमेशा से तत्पर रहा है और यहाँ बच्चों के सर्वांगीन विकास के लिए पूरी व्यवस्था है I विद्यालय में सुयोग्य शिक्षक , खेल , प्रतियोगिताएं , कला एवं संगीत की भी व्यवस्था हैं जो बच्चों की दिशा और दशा दोनों तय करने में सक्षम है I यही कारण है कि सत्र 2024 - 25 में नामांकन के लिए अविभावकों की होड़ लगी है Iनामांकन के लिए पहले आओ पहले पाओ की निति लागु की गयी है I