पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया Vishunpura

विशुनपुरा
कोचेया गांव के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के प्रांगण में अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वाधान में प्रखंड इकाई विशुनपुरा के द्वारा पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया.
जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हवन में वैदिक मन्त्रोंचार विश्व कल्याण की भावना के साथ यज्ञ देव को आहुतियां समर्पित की.
पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में गायत्री परिवार के महिला जिला समन्वयक शोभा पाठक के द्वारा नवयुवक और यूतियों को ऋषि परंपरा अपनाने और गायत्री मंत्र का महत्व के बारे में बताया गया.
भारतीय परंपरा के अनुसार 16 संस्कारों के बारे में बताया गया. जिसमें गर्भ अवस्था से ही संस्कार, नामकरण, अन्नप्राशान, विद्यारंभ, यागोपवित विवाह दिवस आदि संस्कारों के बारे में जानकारी दी गयी.
 
उन्होंने बताया कि युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा चलाये गये युग निर्माण अभियान के तहत निरंतर लोगों में आत्म कल्याण परोपकार समाज सेवा, नशा उन्मूलन, नारी जागरण, स्वालंबन स्वाध्याय स्वास्थ्य और योग का घर-घर अलख जगाने का प्रयास किया जारहा है. गायत्री परिवार का उद्देश्य मानव में देवत्य का उदय और धरती पर स्वर्ग का अवतरण का संकल्प और प्रयास करना है.
उन्होंने बताया कि आज बेटियां भारतीय परंपरा को नही अपनाने के कारण उनके ऊपर अनेको प्रकार के अत्याचार हो रहे है. और 32 टुकड़ो में बट रही है. बेटियों को बचाने लिए सभी घरों में संस्कार की परंपरा को आपनने की जरूरत है.

इस दौरान गायत्री परिवार के गुरु दीक्षा अजित कुमार गुप्ता, किरण देवी, त्रिदीप कुमार चन्द्रवंशी, लव कुमार गुप्ता, बिकी कुमार गुप्ता को दिलाया गया.
वही यशवी कुमारी की नाम करण संस्कार किया गया.

इस मौके पर अचितनन्द तिवारी, वीरेंद्र सोनी, अखकेश कुशवाहा, ललसु राम, अनिता देवी, गीता देवी, अमर कुमार, नरेश प्रसाद, राधेश्याम पांडेय, नर्मदेश्वर मंदिर के अध्यक्ष अरविंद प्रताप देव, पुजारी प्रवीण पांडेय, भोला प्रताप देव, राजदेव प्रसाद गुप्ता, अशोक मेहता, गौरीशंकर गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, प्रखंड युवा समंवयक पंकज गुप्ता सहित कई गायत्री परिवार के लोग शामिल थे.

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa