शॉर्ट सर्किट से गरीब दलित का घर जला Palamu

पंचायत कजरी के ग्राम सखुआ में शॉर्ट सर्किट से गरीब दलित का घर जला
पड़वा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कजरी के ग्राम सखुआ में बिजली लाइन के शॉर्ट सर्किट होने से अचानक दलित गरीब परिवार शियावती देवी पति महेश राम की घर आग से जल गई इस घटना में परिवार के सदस्य बाल बाल बच गए अब इनके पास रहने के लिए दूसरा कोई जगह नहीं है आग लगने से घर में रखें कपड़ा,चौकी, लोन भरने के लिए रखा हुआ दो हजार रूपए जल गया मौके पर पहुंचे पूर्व वार्ड सदस्य सह भाकपा माले पलामू जिला कमिटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा पलामू जिला सचिव पवन विश्वकर्मा ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन वाटसप के माध्यम से फोन करके घटना की जानकारी देकर पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता राशि और आबूआ आवास मुहैया कराने की मांग किया है !

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi