एलिट पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया Palamu

सड़क सुरक्षा जागरूकता हमारे जीवन के लिए बेहद जरुरी है। हम सभी सड़क सुरक्षा नियमों को जानते हुए भी इन नियमों का पालन ईमानदारी से नहीं करते! नतीजा होता है असमय मौत या जीवन भर के लिए अपाहिज होना! 15 जनवरी से 15 फरवरी तक  *सड़क सुरक्षा जागरूकता माह*मनाया जा रहा है। ऐसे में इस विषय पर जागरूकता लाना  सामाजिक संगठनों और प्रशासन की जिम्मेदारी है। इसी के मद्देनजर आज *वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट* ने नावाटोली स्थित  एलिट पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। बच्चों को सड़कों पर सभी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। संस्था की सचिव शर्मिला वर्मा ने कहा कि *हम बच्चों के जरिये अभिभावकों तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। और बच्चों को यह जिम्मेदारी दे रहे हैं कि अपने माता पिता को बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट बांधे गाड़ी न चलाने दें!  क्योंकि अभिभावकों के बिना बच्चों का जीवन अधूरा है। " राखी सोनी ने बच्चों को गाड़ी चलाते समय मोबाइल और इयरफोन के इस्तेमाल से बचने की बात कही। लक्ष्य श्रेष्ठ ने सभी को राइडिंग गियर, जूते और हेलमेट पहनकर ही दोपहिया वाहन चलाने की सलाह दी। स्कूल के प्राचार्य सुनील पांडे जी ने बच्चों को सभी यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी और ऐसे सराहनीय पहल के लिए वरदान चैरिटेबल ट्रस्ट का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ऐसे अभियान सालों भर चलते रहें तो काफी हद तक लोगों में सुधार की संभावना है!  सभी बच्चों के बीच यातायात सुरक्षा नियमों से संबंधित पुस्तकों का भी वितरण किया गया साथ ही यातायात नियमों का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। इस अभियान में शिक्षक प्रितम सिंह, शिक्षिका प्रिती, नम्रता, स्नेहा, स्मृति पांडे , प्रियंका मैम आदि उपस्थित थे।

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi