प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. news

विशुनपुरा
नेहरू युवा केंद्र गढ़वा के तत्वधान मझिगवां गांव स्थित ईडन गार्डेन फील्ड महूरान में प्रखंड स्तरीय एकदिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का शुभारम्भ एडवोकेट कुंजेश शुक्ला एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वयंसेवक कुमारी पूजा सिंह ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र खेल के माध्यम से खिलाड़ियों के अंदर छुपी हुयी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रही है. खिलाड़ियों को प्रखंड से जिला स्तर एवं राज्य स्तर तक ले जाने की कार्य करती है.

वही कुंजेश शुक्ला के द्वारा युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि खेल हमारे शारीरिक दक्षता और क्षमता को बढ़ाता है. खेल खेलने से हमारे शरीर की  मांसपेशियां एवम हड्डियां मजबूत होती है. और शरीर मे ऊर्जा का विकास होता है. खेल हमारे मानसिक विकास के लिए महत्वपूर्ण है

प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. फुटबॉल मैच स्वामी विवेका नन्द क्लब दर्जिया एवम हनुमान मंदिर यूथ क्लब मझिगवां के बीच खेला गया. जिसमें हनुमान मंदिर युथ क्लब ने एक गोल से इस मैच को जीत कर विजेता बनी. विजेता टीम को मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. साथ ही उपविजेता टीम को भी मनोबल बढ़ाया गया. 
इस मौके पर राजा कुमार पासवान, शशि सिंह, अंकित कुमार, विनय कुमार चंद्रवंशी, रौशन कुमार, धीरज कुमार, अभिषेक सिंह, धीरज पासवान, सूरज पासवान, यशराज सिंह, अंकित विश्वकर्मा, ऋषि कुमार सहित कयी लोग उपस्थित थे.

Latest News

राशन कार्ड में केवाईसी कार्य अप्रैल माह के भीतर ही अनिवार्य रूप से पूर्ण करने पर जोर Kandi