संवाददाता।
मनातू/पलामू।
नव पदस्थापित मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव जी से मुलाकात करने का सिलसिला जारी।
थाना प्रभारी ने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना मेरी पहली प्राथमिकता।
मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव से जनप्रतिनिधि सहित कई सम्मानित नागरिकों ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।
विभिन्न दलों के जनप्रतिनिधियों ने अपनी अपनी बातों को बखूबी से रखा।
थाना प्रभारी ने कहा जनता और पुलिस के बीच की दूरी नहीं रहेगी। बेहिचक आप हमसे मिलकर अपनी समस्याओं को रखने का काम करें निश्चित रूप से उनका समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ किसी प्रकार का गैरकानूनी कार्य को नहीं करने दिया जाएगा। अपनी समस्याओं को पंचायत के माध्यम से या खुद निराकरण करने का कोशिश करें ताकि थाना कम आना पड़े।
मौके पर मीड़िया प्रभारी जितेंद्र कुमार पटवे नौडीहा पंचायत मुखिया बंधु भुईयां, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बसंत सिंह, अनिल भुईयां मीडिया, रंगेया पंचायत पूर्व मुखिया रामचंद्र भुईयां, पचू भुईयां बैजनाथ सिंह, प्रखंड प्रभारी सह 20 सूत्री सदस्य महेंद्र यादव, पदमा पंचायत समिति सदस्य पूनम देवी आदि लोग मौजूद थे।
मनातू से जितेंद्र कुमार पटवे की रिपोर्ट