इंटरमीडिएट की परीक्षा लिख रही एक छात्रा अचानक परीक्षा हॉल में ही हुई बीमार
साकेत मिश्र
कांडी -जमा दो हाई स्कूल कांडी परीक्षा सेंटर पर गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा लिख रही एक छात्रा अचानक परीक्षा हॉल में ही बीमार हो गयी।केन्द्राधिक्षिका विद्यानी बाखला ने अन्य शिक्षकों के सहयोग से उसे अस्पताल पहुंचाया।जहां पर डॉ.एस पी सिन्हा ने बीमार छात्रा का इलाज किए।बीमार परीक्षार्थी कंचन कुमारी रौल नंबर 006 शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज की छात्रा है।सोनपुरवा गांव निवासी सतेंद्र यादव की लड़की है।डॉक्टर ने जांच कर बताया कि बीमार छात्रा का एकाएक रक्तचाप घट गया था।उसका पूरा शरीर ऐंठ रहा था साथ ही सर में भी बहुत दर्द था।परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए उसे गढ़वा लेकर गए।