शुक्रवार से तीन दिनी हड़ताल पर
झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक के बैंक कर्मी
फोटो-तीन दिनी हड़ताल पर ग्रामीण बैंक कर्मी।
साकेत मिश्रा की रिर्पोट
कांडी। प्रखंड स्थित झारखंड राज्य ग्रमीण बैंक के बैंक कर्मी शुक्रवार से तीन दिनी हड़ताल पर चले गए है। शाखा प्रबंधक प्रेम वर्धन ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी ग्रामीण बैंक कर्मी अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर दिनांक 23, 27 व 28 फरवरी को हड़ताल पर रहेंगे उन्होंने आठ मांगों को बताते हुए कहा कि उनकी पहली मांग नेशनल रूरल बैंक ऑफ इंडिया का गठन कर राज्य स्तरीय ग्रामीण बैंक बनाया जाए व प्रायोजक बैंक से पूणतः मुक्त करने की मांग किया है। दूसरी मांग के तहत अब उचित मैन पावर बनाकर नई भर्ती किया जाए, व पदोन्नति नियमों में संसोधन किया जाए। जबकि तीसरे मांग में दैनिक पार्ट टाइम / कैजुअल कर्मियों को स्थायी किया जाए। ऐसे ही आठ महत्वपूर्ण मांगो को लेकर बैंककर्मी हड़ताल पर गए हैं। मौके पर कैशियर कमल सिंह मीणा सहित कई लोग शामिल उपस्थित थे।बैंक बंद होने से ग्राहकों को बैंक से वापस लौटते देखे गए।