कांडी में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन का सेवा निवृत बीईईओ को विदाई व नए बीईईओ का किया गया स्वागत
फोटो: बुके देकर बीईईओ का स्वागत करते शिक्षकगण
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी: कांडी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय के सभागार में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन कर कांडी के सेवा निवृत बीईईओ विद्यासागर मेहता को विदाई व नए बीईईओ कैसर रज्जा का स्वागत किया गया!
कार्यक्रम में मौजूद बीपीओ, बीआरपी, सीआरपी व शिक्षकों ने दो पदाधिकारियों को माला पहनाकर, अंग वस्त्र व बुके देकर स्वागत किया!
कार्यक्रम के दौरान प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी की छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सबकी आंखे नम दी!
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि बीईईओ के पद से सेवानिवृति के बाद सर की विदाई की जा रही है किन्तु ये हमेशा हम सभी के दिल में रहेंगे!
अन्य शिक्षकों ने अभी अपने सम्बोधन में बीईईओ के प्रति उदगार व्यक्त किया!
इस अवसर पर लेखपाल प्रदीप शुक्ला, बीआरपी जयप्रकाश लाल,सुनील कुमार, सीआरपी धर्मेंद्र दुबे, अरुण कुमार, प्रभु राम, मध्याह्न भोजन प्रभारी सुमंत कुमार, आदेश पाल प्रदीप यादव,शिक्षक जयराम,शम्भू शरण, सतीश पाल, महमूद अली, अभय दुबे, नवीन दुबे व मीरा कुमारी सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे!