एफएलएन प्रशिक्षण के छठे बेचा का शुभारम्भ किया गया Kandi

कांडी के नए बीईईओ कैसर रज्जा ने FLN प्रशिक्षण के छठे बैच का दीप प्रज्जवलित कर किया उद्घाटन 
फोटो:प्रशिक्षण का शुभारम्भ करते बीईईओ कैसर रज्जा 

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी: प्रखंड संसाधन केंद्र कांडी में सोमवार को एफएलएन प्रशिक्षण के छठे बेचा का शुभारम्भ किया गया!
कांडी प्रखंड के नए बीईईओ कैसर रजा ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन किया!
शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए बीईईओ ने कहा कि बच्चों में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान का बोध आवश्यक है ताकि उसे आने वाले समय में शिक्षण में कोई परेशानी न हो!
इस अवसर पर बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद,बीआरपी सुनील कुमार,सीआरपी अरुण कुमार,प्रभु राम, मध्याह्न भोजन प्रभारी सुमंत कुमार के साथ साथ प्रशिक्षक अभय कुमार दुबे,विनोद चंचल,प्रेमचंद सिंह व सभी प्रतिभागी शिक्षक उपस्थित थे!

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi