प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्र पर सोमवार को मैट्रिक के सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा संपन्न Kandi

साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी-प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्र पर सोमवार को मैट्रिक के सामाजिक विज्ञान विषय के  1594 विद्यार्थी परीक्षा लिखे जबकि चार अनुपस्थित रहे।उधर लमारी कला परीक्षा केंद्र पर इंटरमीडिएट के  354 परीक्षा लिखे व एक अनुपस्थित रहे।केंद्राधीक्षक निर्पेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर प्रथम पाली में मैट्रिक के 267 व इंटर के कम्प्यूटर साइंस के 66 व भूगोल विषय के 288 विद्यार्थी परीक्षा लिखे।शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज सेंटर पर मैट्रिक के 657 परीक्षा लिखे जबकि 3 अनुपस्थित रहे।जमा दो उच्च विद्यालय कांडी सेंटर पर 670 बच्चे परीक्षा लिखे।

Latest News

एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला, जिससे इलाके में सनसनी। Kandi