प्रा.वि.हरिगवां के दिवंगत सहायक अध्यापक प्रेमनाथ राम के आश्रित को संगठन से किया सहयोग Kandi

प्रा.वि.हरिगवां के  दिवंगत सहायक अध्यापक प्रेमनाथ राम के आश्रित को संगठन से किया सहयोग 
साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिगवां के दिवंगत सहायक अध्यापक प्रेमनाथ राम के आश्रित को कांडी प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने 74, 032 रुपए का आर्थिक सहयोग किया!
शुक्रवार को प्रेमनाथ राम के आवास पहुंचे सहायक अध्यापक संघ के कांडी प्रखंड अध्यक्ष रामरंजन, सतेंद्र मिश्रा,अभिषेक सिंह,राजेश दुबे, ब्रजेश पांडेय, अमरेंद्र पंडित, धर्मेंद्र राम, बीरेंद्र पासवान, रामाश्रय साह, संतोष पाल, उदय राम, संजय कुमार, सतेंद्र विश्वकर्मा,करंजु पाल, विपिन पांडेय, सतीश पांडेय, ललित सिंह, प्रदीप कुमार, नितेश सिन्हा, दीपक पांडेय, संतोष ठाकुर व प्रवीण सिंह सहित दो दर्जन सहायक अध्यापकों ने प्रेमनाथ राम के पुत्र सुभम कुमार, रोहित कुमार व उनके बड़े भाई अक्षयवर चंद्रवंशी को आर्थिक सहयोग की राशि प्रदान किया!

विदित हो कि 22 जनवरी को प्रेमनाथ राम की मृत्यु हर्ट अटैक से हो गई थी!
घर के एक मात्र कमाऊ सदस्य के निधन से परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है!
दुर्भाग्य है कि विभाग द्वारा सहायक अध्यापकों के असामयिक निधन के बाद भी उनके परिवार को लेकर संवेदनशील नहीं रहता है!
वर्षों सेवा देने के बाद भी सरकार द्वारा सहायक अध्यापकों को कोई सहयोग नहीं किया जाता!

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa