कांडी प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा सुरु
फोटो-काण्डी में मैट्रिक की परीक्षा लिखते विद्यार्थी।
साकेत मिश्र की रिर्पोट
कांडी -प्रखंड के तीन परीक्षा केंद्रों पर मंगलवार को मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड का परीक्षा शुरू हुआ।प्रथम दिन वोकेशनल विषय की कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न हुआ।जमा दो परीक्षा केंद्र के केन्द्राधिक्षिका विद्यानी बाखला ने बताया कि आज इस परीक्षा केंद्र पर मैट्रिक का वोकेशनल विषय आईआईटी व अन्य के 30 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए।जबकि शोणभद्र आदर्श इंटर कॉलेज सेंटर पर हेल्थ के 68 व आईआईटी के 57 परीक्षार्थी परीक्षा लिखे।वहीं स्तरोन्नत उच्च विद्यालय लमारी कला सेंटर पर मैट्रिक के एक भी परीक्षार्थी परीक्षा नही लिखे । लमारी कला सेंटर के केंद्राधीक्षक निरपेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि इस सेंटर पर इंटरमीडिएट के वोकेशनल विषय के 50 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।शांतिपूर्ण परीक्षा सम्पन्न के लिए दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात थी।