मासिक सत्संग का आयोजन किया गया। Kandi

फोटो-मासिक सत्संग में उदगार व्यक्त करते मुख्य अतिथि।
फोटो-सत्संग में शामिल गुरु भाई - बहन।

साकेत मिश्र की रिर्पोट 
कांडी -ब्रह्म विद्या विहंगम योग प्रखण्ड इकाई कांडी की ओर से रविवार को बीपीएम पब्लिक स्कूल कांडी के प्रांगण में मासिक सत्संग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपदेष्टा सह अक्षय पात्र कोस संग्रहकर्ता सुरेन्द्र विश्वकर्मा थे ।कार्यक्रम का शुभारंभ  सद्गुरु के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण के साथ किया गया।सत्संग में शामिल गुरु भाई -बहन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वर्वेद के दोहों का पाठ वाणी शुद्धि की क्रिया है।यह वाणी का तप है।स्वर्वेद के दोहों का पाठ कर हीं आप अपनी वाणी को शुद्ध कर सकते हैं।विहंगम योग के साधक वाणी के तप को करते हैं और यह तप होता है सत्संग के माध्यम से,विहंगम योग का वाह्य तत्त्व ज्ञान हम प्रगट करते हैं।उन्होंने विहंगम योग पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विहंगम योग की साधना से एकाग्रता तेजी से बढ़ती है।आपका स्वास्थ्य उत्तम कैसे होगा  की चर्चा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के तीन उपस्तम्भ हैं आहार,निद्रा और ब्रह्मचर्य ।उक्त तीनों स्तंभ को नियम के तहत लेकर चलने से आपका स्वास्थ्य उत्तम हो सकता है।आरती व महाप्रसाद वितरण जे साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रखंड प्रभारी संदीप कुमार,प्रवीण कुमार,सतेंद्र कुमार मेहता,अवधेश मेहता,विनोद कुमार ,राम किशोर प्रसाद ,मनोज कुमार सहित कई गुरु भाई उपस्थित थे।

Latest News

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में अवैध उत्खनन के मामले मिलने पर एसडीओ ने जताई नाराजगी Garhwa